लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दंगे करवाने वाले सत्ता में हैं, इसलिए सूबे में दंगे नहीं हो रहे। दरअसल हार के डर से बौखलाई भाजपा छापे डलवाकर बदले की भावना से कार्य कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को बिलग्राम कस्बे में समाजसेवी शांति यादव की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कही।
जनता ने बनाया सपा सरकार बनाने का मन
खबरों के मुताबिक प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कन्नौज व आसपास के जिलों में ही इनकम टैक्स के छापे बताते हैं कि भाजपा को पता है कि काला धन कहां हैं। बताया गया कि बिलग्राम के मोहल्ला खतराना में प्रसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश यादव की माता शांति यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा,
कि सपा-प्रसपा का गठबंधन हो चुका है और जनता ने सपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उनके मुताबिक भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। तहसील, थानों, ब्लाक में जनता लूटी जा रही हैं। बताया गया कि अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। बड़ी रैलियां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कर रहे हैं,
हम लोग चौपाल से काम चलाकर कोरोना का खतरा कम कर रहे हैं। कार्यक्रम में राजेश यादव, डालू वाजपेयी, रामू कश्यप, रजनी यादव, रामप्रताप यादव, राम रहीस यादव आदि मौजूद रहे।
यहां यूं हुआ स्वागत
बताया गया कि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का माधौगंज चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। खबरों के मुताबिक स्वागत करने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक कुमार पटेल, रामू कश्यप, जिला पंचायत सदस्य विवेक कुमार, विमल कुमार, इकबाल अंसारी, अरविंद बाबा, रामाधार, भूपेंद्र रावत, राकेश सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें..