अयोध्या में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रक पलटा, तीन छात्राओं की दबकर मौत,मुख्यमंत्री ने जताया शोक

377
High speed car collided with tree due to fog, three people died, identification was done with great difficulty
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया।

अयोध्या। यूपी के अयोध्या जिले में आज अल सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में स्कूल जा रही चार छात्राएं दब गई। घायल छात्राओं को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने तीन छात्राओं को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक छात्रा क हालत गंभीर है, उसका इलाज जारी है। दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताया है, उन्होंने मृत छात्राओं के परिजनों को दो लाख रुपये और घायल के परिजनों को 50 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के दिए निर्देश दिए हैं।

एक छात्रा की हालत गंभीर

लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर हादसा कैंट थाना के सहादत गंज NH-27 पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गया और हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ट्रक के नीचे मौके से गुजर रहीं चार छात्राएं दब गईं। आनन-फानन छात्राओं को ट्रक के नीचे से निकाला गया लेकिन इससे पहले ही तीन की मौत हो चुकी थी, एक को गंभीर हालत में तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मामले की जानकारी पर मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों से मौके पर जाकर पीड़ितों को उचित सहायता देने का आदेश दिया है, इसके साथ घायल छात्रा का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का भी आदेश मुख्‍यमंत्री ने दिया है। घटना की जानकारी और मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए और घायल छात्रा के संबंध में चिकित्सकों से बातचीत की, इधर, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हाईवे से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया जा रहा है। वहीं मृत छात्राओं के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। छात्राओं के घर पर कोहराम मचा हुआ है।

इसे भी पढ़े..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here