लखनऊ। ओमिक्रॉन को लेकर मचे हाहाकार के बीच कोरोना के लिए संवेदनशील पांच इलाकों में सतर्कता संग जांच व आरआरटी टीमें बढ़ा दी गई है। बताया गया कि इसकी वजह यह है कि दूसरी लहर की तर्ज पर उन्ही इलाकों से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने संवेदनशील इलाकों में आरआरटीम टीम की तादाद को दो गुना किया है।
जागा स्वास्थ्य विभाग, उठाए ये कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब जांच का दायरा भी बढ़ाया है। अलीगंज, गोमतीनगर, इंदिरा नगर, आलमबाग, आशियाना इलाके से मामले अधिक सामने आ रहे हैं।
बताया गया कि जिले में गुरुवार तक 50 एक्टिव केस इन इलाकों से सामने आए हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाने संग आरआरटी टीम को बढ़ाया है। बताया गया कि पहले सभी सीएचसी पर आरआरटीम टीम में कटौती कर दी गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे में हर सीएचसी के अधीन तीन से चार आरआरटीम टीम रखी गई थी।
बताया गया कि जो कोई भी केस आने पर उसके क्लोज कांट्रेक्ट समेत संपर्क में आए लोगों की जांच कर रही थी। केस की तादाद बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने आरआरटीम टीम पांच इलाकों में बढ़ा दी है। इधर सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में टीमें बढ़ाई गई है।
उनके मुताबिक अब पांच इलाकों में दस-दस टीमें लगाई गई है। बताया गया कि एक टीम में दो लोग शामिल होते हैं।
हर दिन हो रही 12 हजार लोगों की जांच
बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग अप्रैल माह में आरआरटी टीम में बढ़ोत्तरी करके करीब 1400 लोगों को भर्ती किया था। वहीं अगस्त माह में कोरोना केस कम मिलने पर आरआरटी टीम में कटौती कर दी गई। अब आरआरटीम टीम महज 700 स्टॉफ की रखी गई थी। जो अलग-अलग सीएचसी पर रखी गई थी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, फोकस सैपलिंग समेत पॉजिटिव आने वाले केस के संपर्क में आए लोगों की जांच मिलाकर करीब 12 हजार लोगों की जांच हर दिन हो रही है। बताया गया कि इसमें सात प्रतिशत आरटीपीसीआर व तीस प्रतिशत एंटीजेन जांच हो रही है।
इसे भी पढ़े..
- लखनऊ: डिंपल के कोरोना पॉजिटिव होने पर अखिलेश ने एतियातन उठाया कदम, सार्वजनिक कार्यक्रमों से किया किनारा
- यूपी को यूं मथने में जुटे मोदी व शाह, मिशन-2022 को लेकर ये है तैयारी
- अयोध्या: प्रियंका ने सरकार की मंशा पर यूं खड़े किए सवाल, कहा- राम के नाम पर लिए गए चंदे में हुई लूट