लखनऊ। पत्नी डिंपल यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद एतियात बरतते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अहम कदम उठाया है। उन्होंने अब सार्वजनिक कार्यक्रमों से किराना कर लिया है। उन्होंने अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए यह ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सार्वजनिक कार्यक्रमों से तीन दिन के लिए दूरी बना ली है।
अखिलेश ने किया ट्वीट
इस बाबत अखिलेश ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। जिसके मुताबिक उन्होंने गुरुवार को इगलास में होने वाली सपा-रालोद की रैली के लिए शुभकामनाएं दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ट्वीट किया कि परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए,
सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील।
आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट की सार्वजनिक
उन्होंने ट्विटर पर आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी अटैच की है। इसमें उन्हें कोरोना निगेटिव दिखाया गया है। अखिलेश यादव ने एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पत्नी डिंपल यादव और बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इसे भी पढ़ें..