अयोध्या- बीकापुर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद और उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आदेशों का उल्लंघन होने से नाराज बीकापुर बार एसोसिएशन के कई सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मंगलवार को चले नाटकीय घटनाक्रम में उच्च न्यायालय तथा उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आदेशों का हवाला देते हुए मौजूदा कार्यकारिणी पर यह आरोप लगाया गया कि 28 दिसंबर तक कार्यकारिणी का चुनाव कराने संबंधी आदेशों को नजरअंदाज किया गया है।
इससे नाराज होकर वरिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य सदानंद पाठक और बृजेश तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले अधिवक्ताओं ने मौजूदा अध्यक्ष तथा मंत्री पर हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि समय सीमा पर चुनाव न करा पाने की स्थिति में मौजूदा कार्यकारिणी का न तो कोई अस्तित्व होगा और ना ही इसकी कोई संवैधानिक स्वरूप ही रह जाएगा ।
इसे भी पढ़ें..