लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव को बुधवार को एक झटका लगा। उनकी पत्नी डिंपल यादव और बेटी टीना यादव कोरोना संक्रमित पाई गई है। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। बताते चलें कि दूसरी लहर के दौरान अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुके हैं। अखिलेश के अलावा उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी संक्रमित हो हुए थे उन्हें वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मालूम हो कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है, ऐसे में डिंपल और बेटी का कोरोना पॉजिटिव होना पूरे परिवार के चिंता का विषय बन गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डिंपल यादव और उनकी बेटी को कुछ दिक्कतें महसूम हो रही थीं, इसके चलते डॉक्टरी सलाह के आधार पर एक प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच कराई थी, कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं डॉक्टरों ने उनके संपर्क में आने वालों को जरूरी एहतियात और खुद को आइसोलेट रहने की सलाह दी है। आपकों बता दें कि इन दिनों अखिलेश यादव फैमिली के साथ नहीं हैं और वो विजय रथ यात्रा में बिजी चल रहे हैं।
24 घंटे में 21 संक्रमित मिले
यूपी में कोरोना की ताजा स्थिति की बात करें तो सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 84 हजार 494 सैम्पल की जांच में कुल 21 संक्रमितों की पुष्टि हुई, इसी अवधि में 14 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 216 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 633 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं, आज 39 जिलों में एक भी कोविड मरीज नहीं हैं। कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें..