ईडी दफ्तर पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, पनामा पेपर्स लीक मामले में होगी पूछताछ

766
Aishwarya Rai Bachchan reaches ED office, will be questioned in Panama Papers leak case
इन दस्तावेजों में फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों सहित 500 भारतीयों के नाम शामिल हैं।

नईदिल्ली। विश्व के बहुचर्चित पनामा पेपर्स लीक मामले में बच्चन परिवार की मुशिकलें बढ़ती नजर आ रही है। आज बच्चन खानदान की बहू अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ईडी के समन पर दफ्तर पहुंची हैं। ईडी ने उन्हें इससे पहले तीन बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। पनामा पेपर्स मामले की लंबे समय से जांच चल रही है, इस मामले में अभिषेक बच्चन से भी पूछताछ हो चुकी है। ऐश्वर्या से सवाल करने के लिए सवालों की लंबी लिस्ट दफ्तर में बनाकर रखी गई है। आपकों बता दें कि इससे पहले भी ऐश्वर्या राय ने इन दस्तावेजों को पूरी तरह से असत्य बताया था। इन दस्तावेजों में फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों सहित 500 भारतीयों के नाम शामिल हैं।

ईडी कर रही मामले की जांच

मालूम हो कि 2016 में ब्रिटेन में लीक हुए पनाना पेपर लीक में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय समेत 500 भारतीय हस्तियों के नाम शामिल है। सभी लोगों पर टैक्स धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। इस मामले में नाम सामने आने के बाद अमिताभ ने कहा था कि उन्होंने भारतीय नियमों के तहत ही विदेश में धन भेजा है। उन्होंने पनामा पेपर्स में सामने आई कंपनियों से भी किसी तरह का संबंध होने से मना किया था।

यह है पूरा मामला

टैक्स हेवेन कहे जाने वाले देश पनामा की एक लॉ फर्म मोसेक फोंसेका का 40 साल का डेटा 3 अप्रैल, 2016 को लीक हो गया था। इसमें खुलासा हुआ कि कैसे दुनियाभर के अमीर और प्रभावशाली लोग टैक्स बचाने के लिए पैसा ऑफ-शोर कंपनियों में लगा रहे हैं। इस तरह से बड़े तौर पर टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग तक हो रही थी। इन दस्तावेजों में फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों सहित 500 भारतीयों के नाम शामिल हैं। इनमें बच्चन परिवार का नाम भी सामने आया था। दावा किया गया कि ऐश्वर्या राय देश से बाहर एक कंपनी की डायरेक्टर और शेयरहोल्डर थीं। ऐश्वर्या के अलावा उनके पिता के. राय, मां वृंदा राय और भाई आदित्य राय भी कंपनी में उनके पार्टनर थे।

 वित्तमंत्री ने दिया था बयान

इस मामले के खुलासे के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बताया था कि पनामा पेपर लीक मामले में भारत से संबंधित लोगों के संबंध में कुल 20,078 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला है। इस मामले जानकारी जुटाने के लिए एक अधिकारी को ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स भी भेजा था।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इससे पहले भी ऐश्वर्या राय बच्चन को समन जारी किया गया था, जिसमें उन्हें 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया था लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने ईमेल के जरिए ईडी को अपना जवाब भेजा था। इसके बाद उन्हें दोबारा समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here