सच्चिदानंद अग्रवाल सीजे डारक्ल लॉजिस्टिक्स बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक बने

462
Sachchidanand Agarwal becomes independent director of CJ Darkle Logistics Board
“सीजे डारक्ल लॉजिस्टिक्स एक उत्कृष्ट कंपनी है जिसमें लॉजिस्टिक्स व्यवसाय में लीडर के रूप में विकसित होने की जबरदस्त क्षमता है।

लखनऊ-बिजनेस डेस्क। सीजे डारक्ल लॉजिस्टिक्स, जो भारत की एक प्रमुख घरेलू मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स समाधान कंपनी है जिसे (वित्त वर्ष 2021, 2020 और 2019) के राजस्व की दृष्टि से फुल ट्रक लोड (“एफटीएल”) खंड में अग्रणी स्थान प्राप्त है, ने अपने बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक की नियुक्ति की घोषणा की। श्री सच्चिदानंद अग्रवाल 19 अक्टूबर 2021 से स्वतंत्र निदेशक के रूप में बोर्ड में शामिल होंगे।

उनकी नियुक्ति अच्छी कॉरपोरेट गवर्नेंस पद्धतियों के अनुरूप है। सीजे डारक्ल बोर्ड में श्री सच्चिदानंद अग्रवाल का स्वागत करते हुए रेंद्र कुमार अग्रवाल, ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, सीजे डारक्ल लॉजिस्टिक्स ने कहा, “हम अपने बोर्ड में एक अत्यंत अनुभवी पेशेवर को पाकर वास्तव में प्रसन्न हैं। श्री अग्रवाल के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्ति हमारे मौजूदा कौशल एवं अनुभवों की पूरक है और हमें विश्वास है कि जब हम विकास के अपने अगले चरण की शुरुआत करेंगे तो वह हमारे बोर्ड में जबरदस्त मूल्य जोड़ेंगे।

कंप​नी के प्रगति में करेंगे सहयोग

अपनी नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, सच्चिदानंद अग्रवाल कहा, “सीजे डारक्ल लॉजिस्टिक्स एक उत्कृष्ट कंपनी है जिसमें लॉजिस्टिक्स व्यवसाय में लीडर के रूप में विकसित होने की जबरदस्त क्षमता है। मैं कंपनी की विकास योजनाओं में मूल्यों को जोड़कर और उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करने और शेयरधारक मूल्य को अधिकतम करने के लिए प्रतिबद्ध होकर बोर्ड के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति होने का विश्वास रखता हूं।”

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here