यूपी चुनाव 2022 : अखिलेश-शिवपाल का गठबंधन तय, सपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर दी जानकारी

723
यूपी चुनाव 2022 : अखिलेश-शिवपाल का गठबंधन तय, सपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर दी जानकारी

अवनीश पाण्डेय, लखनऊ- अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव में गठबंधन तय हो हो गया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार, अखिलेश दोपहर बाद लखनऊ स्थित शिवपाल के आवास पर उनसे मिलने के लिये पहुंचे थे। इसदौरान दोनों के बीच बंद कमरे में गठबंधन को लेकर लंबी बातचीत हुई।

बता दें कि बीते दिनों शिवपाल सिंह यादव की तरफ से सपा-प्रसपा गठबंधन के कई प्रयास किए गए। लेकिन अखिलेश के तरफ़ से हरी झंडी न मिलने से सभी प्रयास विफल रहे। जिसके बाद गुरुवार को अखिलेश अपने चाचा के घर पहुंचे थे और लंबी बातचीत के बाद दोनों में गठबंधन को लेकर बात बनी। जिसके बाद अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल के साथ फोटो और गठबंधन पर हुई बातचीत का संदेश ट्वीट पर साझा किया। उन्होंने अपने संदेश में लिखा है कि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई।

शिवपाल ने भी दिए गठबंधन के संकेत

शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कहा कि सपा से गठबंधन का निर्णय लिया गया है। हालांकि दोनों पार्टी प्रमुखों की मुलाकात के बीच गठबंधन की बात तय हुई लेकिन शिवपाल को सपा कितनी सीटें देगी यह तय नहीं हो पाया।

 चाचा से दूर हुई तल्ख़ी, अब साथ में लड़ेंगे चुनाव

यूपी विधानसभा के पिछले चुनाव के समय से ही अखिलेश और शिवपाल के रिश्तों में आई तल्ख़ी का दौर जारी था। हालांकि शिवपाल ने आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होने पर पांच साल पुरानी तल्ख़ी को दूर करने की शुरुआती पहल करते हुए अखिलेश से गठबंधन कर चुनाव लड़ने की पेशकश की थी। उन्होंने सपा में प्रसपा के विलय का विकल्प भी खुला रखते हुये कहा था कि अखिलेश को ही आगे की रणनीति के लिये कोई पहल करनी होगी। पिछले कुछ समय से सपा सुप्रीमो भी शिवपाल की पहल पर सकारात्मक टिप्पणी करते हुये समय आने पर उनसे बात करने की बात कह रहे थे। गौरतलब है कि 2017 में विधानसभा से पहले अखिलेश द्वारा सपा से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद शिवपाल ने प्रसपा का गठन कर चुनाव लड़ा था। इसका सीधा असर सपा के परांपरागत वोटबैंक में बंटवारे के रूप में पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here