चंदौली/मिर्जापुर। यूपी के चंदौली में बुधवार को रात को एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में भाभाी को उसके मायके छोड़कर लौट रहे तीन सगे भाईयों समेत चार युवकों की मौत हो गई। चारों युवकों की अभी शादी नहीं हुई थी। यह हादसा चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र में हुई। एक साथ तीन सगे भाईयों की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया। भुड़कुड़ा गांव के समीप बुधवार की देर रात सड़क पर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, डूबने से कार में सवार मिर्जापुर के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
आपकों बता दें कि बबुरी थाने की पुलिस रोज की तरह नियमित गश्त पर थी,इसी दौरान पुलिस जवानों की नजर भुड़कुड़ा गांव के पास उन्हें सड़क किनारे नहर में एक कार डूबी दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह कार का शीशा और गेट तोड़कर युवकों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चारो को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में इनकी हुई मौत
मृतकों की पहचान सुक्खू यादव, बलिराम प्रजापति, गंगा सागर और विद्यापति प्रजापति, गांव शेरवा, थाना जमालपुर, जिला मिर्जापुर के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि मिर्जापुर जनपद के निवासी चारों युवक कार से चंदौली की ओर आ रहे थे।
बबुरी थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव के पास उनकी कार नहर में गिर गई। पानी में डूबने से चारों की मौके पर मौत हो गई। उनके जेब मिले दस्तावेज के सहारे उनके परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी गई है। गाड़ी किस वजह से असंतुलित हुई इसकी जांच की जा रही है। कार को पानी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
चारों की नहीं हुई थी शादी
मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी तीन भाई समेत चार युवकों की चंदौली में हादसे में मौत के बाद जब गांव में सूचना पहुंची तो कोहराम मच गया। मृतक के परिजन सूचना के बाद चंदौली रवाना हो गए। शेरवा गांव निवासी इंद्रदेव के पांच पुत्र हैं। उनके दूसरे नंबर के पुत्र की ससुराल चंदौली के रेवसा गांव में है।
रात दस बजे हुआ हादसा
इंद्रदेव के तीन पुत्र गंगासागर, विद्यासागर, बलराम अपने साथी सुक्खू यादव पुत्र जयमूरत यादव के साथ भाभी को छोड़ने के लिए रेवसा गांव कार से गए थे। भाभी को उनके मायके छोड़कर सभी रात 10 बजे कार से लौट रहे थे। भुड़कुड़ा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पानी में चली गई।
हादसे में कार सवार चारों की मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजन सूचना मिलने पर चंदौली के लिए रवाना हो गया। गांव के चार युवकों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। चारों युवकों की शादी नहीं हुई थी।वहीं चारों शवों का गुरुवार को पीएम कराने के बाद पुलिस अंतिम संस्कार के लिए सौंप देगी।
इसे भी पढ़ें..