चुनाव में टिकट की आस में बदले अपर्णा के सुर, योगी सरकार को बताया फेल

515
Aparna's tone changed in the hope of ticket in the election, told Yogi government failed
सपा सरकार बनते ही तिलोई विधानसभा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता मिलेगी।

अमेठी। यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कई नेताओं की आस्था बदलने लगी है। अब तक सीएम योगी और पीएम मोदी की तारिफ करने वाली मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा के सुर बदल गए है। रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अपर्णा ने योगी सरकार को पूरी तरफ से फेल बताया, इसके साथ ही अखिलेश यादव को प्रचंड बहुमत दिलाने की अपील जनता से की।

रविवार को अमेठी के तिलोई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अपर्णा यादव ने ‘अखिलेश भैया’ को प्रचंड बहुमत दिलाने की अपील की, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई, कानून व्यवस्था, कोरोना महामारी और कृषि कानून सहित हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। अपर्णा के बदले सुर का अंदाजा हर कोई आसानी से लगा रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अपर्णा को टिकट कटने का डर सता रहा है। इस बार कही अखिलेश यादव परिवर से परे हटकर लोगों को टिकट देकर बीजेपी को जवाब देने की तो नहीं सोच रहे है। क्योंकि अभी तक डिंपल यादव भी पूरी तरह से पर्दे के पीछे ही दिखाई दे रही है।

बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं

आपकों बता दें कि मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान में सभा को संबोधित करते हुए अपर्णा ने कहा कि यह चुनाव का समय है, इसलिए वह चुनावी बातें ही करेंगी। वह बाबू जी मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर सपा को मजबूत करने घर से निकली हैं,जनता अब भाजपा सरकार से ऊब चुकी है। इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। कानून व्यवस्था बेपटरी है। महंगाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा हमने तिलोई विधानसभा क्षेत्र में देखा कि सड़कें बदहाल हैं। स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त है। सूफी संत जायसी की धरती विकास की बाट जोह रही है। सपा सरकार बनते ही तिलोई विधानसभा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता मिलेगी।

पचंड बहुमत मिलने की बात कही

अपर्णा यादव ने तिलोई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जनता चाहती है कि हम यहां से चुनाव लड़ें, लेकिन अखिलेश भैया जैसा आदेश देंगे वही करूंगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस तरह ममता दीदी को प्रचंड बहुमत मिला है, उसी तरह जनता यूपी में अखिलेश भैया को भी प्रचंड बहुमत दिलाएगी।इसके साथ ही अपर्णा यादव अहोरवा भवानी मंदिर पहुंचा। जहां उन्होंने मां अहोरवा की पूजा अर्चना कर चुनरी चढ़ाई। इसके पश्चात वे पार्टी कार्यकर्ता राहुल अवस्थी के घर जाकर परिवार के लोगों से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here