यूपीएल ने लगातार तीसरे वर्ष सीआईआई इंडस्ट्रियल आईपी अवार्ड पर किया कब्जा

447
UPL bags CII Industrial IP Award for the third consecutive year
यूपीएल में हमारा ध्यान किसानों को ऐसे दीर्घकालिक उत्पाद प्रदान करना है जो भविष्य के लिए तैयार हों।

लखनऊ, बिजनेस डेस्क । टिकाऊ और दीर्घकालिक कृषि उत्पादों और समाधानों के वैश्विक प्रदाता यूपीएल लिमिटेड ने लगातार तीसरे वर्ष प्रतिष्ठित सीआईआई इंडस्ट्रियल आईपी अवार्ड 2021 हासिल किया है। इस पुरस्कार का उद्देश्य उन उद्यमों को मान्यता देना और उनकी सफलता का जश्न मनाना है, जिन्होंने अपने व्यवसाय और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए आईपी जनरेशन और सुरक्षा को अपनाया है। यूपीएल लिमिटेड ने हमेशा किसानों की जरूरतों को सबसे पहले रखा है और ऐसे प्रोडक्ट्स और सेवाओं का निर्माण किया है, जो उनकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।

यूपीएल ने पेटेंट-लार्ज एंटरप्राइजेज (लाइफ साइंस, एग्रीकल्चर) की श्रेणी में पुरस्कार जीता है। रिसर्च और डेवलपमेंट के कंपनी के मजबूत कौशल ने यूपीएल को वित्त वर्ष 2021 में 21 प्रतिशत की सफल इनोवेशन रेट तक पहुंचने में मदद की है, जो कि वित्त वर्ष 2020 में 20.8 प्रतिशत थी। यूपीएल के रिसर्च और इनोवेशन के प्रमुख उदाहरणों में जेबा और प्रोनुटिवा जैसे टिकाऊ उत्पाद और समाधान शामिल हैं जो जमीनी स्तर पर सफल साबित हुए हैं। यूपीएल ने क्लेरिवेट पीएलसी द्वारा आयोजित इनोवेशन फोरम में कृषि व्यवसाय श्रेणी में क्लेरिवेट साउथ एंड साउथ ईस्ट एशिया इनोवेशन अवार्ड्स 2021 भी हासिल किए।

जलवायु परिवर्तन के लिए अनुकूल

डॉ. विशाल ए.सोढ़ा, ग्लोबल आईपी हेड ने यूपीएल की ओर से 26 नवंबर, 2021 को आयोजित वर्चुअल सीआईआई इंडस्ट्रियल आईपी अवार्ड 2021 समारोह में पुरस्कार स्वीकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम किसानों के लिए परेशानी का कारण बनने वाले बिंदुओं को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं और रेसिस्टेंस मैनेजमेंट के लिए नई तकनीक प्रदान करके हमने इसी दिशा में और आगे कदम बढ़ाए हैं। यूपीएल में हमारा ध्यान किसानों को ऐसे दीर्घकालिक उत्पाद प्रदान करना है जो भविष्य के लिए तैयार हों।

इसमें प्राकृतिक संसाधनों का कुशल उपयोग और जलवायु परिवर्तन के लिए अनुकूल प्रोडक्ट्स का निर्माण करना भी शामिल है। काम के अनुकूल माहौल और अत्याधुनिक आरएंडडी के साथ, हम कॉर्पाेरेट अद्वितीय इकाई के रूप में यूपीएल की स्थिति को सुरक्षित रखने के लिए इनोवेशन को लगातार बढ़ावा देते हैं। यूपीएल के पास 1400 से अधिक स्वीकृत पेटेंट और लगभग 3000 लंबित आवेदन हैं जो विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में किसानों की जरूरतों को पूरा करते हैं।’’

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here