अधिवक्ता दिवस पर समाजसेवी सुनील ने गरीबों को बांटे कंबल, पत्रकारों का किया सम्मान

405
Social worker Sunil distributed blankets to the poor on Advocates Day, respected journalists
अगर स्थिति सामान्य रही तो आगे के कार्यक्रमों में हम ग्यारह हजार कंबल गरीबों में बाटेंगे ऐसा लक्ष्य रखा गया है।

अयोध्या- मनोज यादव। हाईकोर्ट के अधिवक्ता और समाजसेवी सुनील कुमार श्रीवास्तव भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के 137वीं जयंती के अवसर पर अधिवक्ता दिवस पर गरीबों में कंबल बांटकर उनकी मदद की । इसके साथ ही उन्होंने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित किया।

अधिवक्ता दिवस पर समाजसेवी सुनील कुमार श्रीवास्तव भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अधिवक्ता दिवस के अवसर पर मीडिया के समक्ष अपने विचारों को रखते हुए हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया अधिवक्ता समाज का एक आइना होता है जो गरीब, मजलूम, बेसहारा, लोगों के हक की लड़ाई लड़ता है। उन्होंने कहा डॉ राजेंद्र प्रसाद सेवा समिति के तत्वधान में विगत हम कई बरसों से गरीबों में कंबल बांटने का काम कर रहे है, और इसे आगे करते रहेंगे उन्होंने कहा कोरोना एक बार फिर दस्तक दे दिया है अगर स्थिति सामान्य रही तो आगे के कार्यक्रमों में हम ग्यारह हजार कंबल गरीबों में बाटेंगे ऐसा लक्ष्य रखा गया है।

गरीबों के लिए हमेशा रहते है तैयार

अधिवक्ता दिवस पर अपने भतीजे स्वर्गीय प्रखर श्रीवास्तव को याद करते करते हुए वह भावुक हो गए उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा मेरे भतीजे के आकस्मिक निधन से मेरा दाहिना हाथ कट गया। इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि जब से हम समाज सेवा से जुड़े हैं तब से लेकर आज तक लगभग दो हजार से ज्यादा बेसहारा गरीब लोगों का नि:शुल्क उपचार करा चुके हैं। इस अवसर पर व अधिवक्ता बृजेश तिवारी एवं डॉ दिनेश तिवारी ने भी अपने विचारों को रखते हुए भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

पूर्व भारतीय राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती वा अधिवक्ता दिवस पर पत्रकार आदर्श प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्रा तथा राजेंद्र पाठक और मनोज तिवारी समेत दर्जनों पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here