लखनऊ: महिला हिंसा के विरूद्ध यूं चलाया गया हस्ताक्षर अभियान, भारी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा

261
महिला हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के तहत संस्था की यूथ लीडर पूजा, सूरज के नेतृत्व में आज चारबाग स्टेशन के सामने महिला हिंसा एवं जेंडर आधारित भेदभाव को दूर करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया।

लखनऊ। ‘आधी आबादी’की बदहाल स्थिति को बेहतर करने के मकसद से ऑक्सफैम इंडिया और इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया द्रारा चलाए जा रहे महिला हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के तहत संस्था की यूथ लीडर पूजा, सूरज के नेतृत्व में,

आज चारबाग स्टेशन के सामने महिला हिंसा एवं जेंडर आधारित भेदभाव को दूर करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर लोगों ने संस्था के इस सराहनीय कार्य की भूरि—भूरि प्रशंसा भी की। बताया गया कि हालांकि समाज में महिलाओं की स्थिति में सुधार आया है,

लेकिन अभी भी आधी आबादी की स्थिति दयनीय बनी हुई है। इसमें बड़े बदलाव की जरूरत है। इसी मकसद को संस्था आगे बढ़ रही है। वहीं अभियान के तहत आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों एवं टैक्सी ड्राइवर को इस मुद्दे पर जागरूक कर उन्हें हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने एवं लिंग आधारित भेदभाव न करने की शपथ दिलाई गई।

बताया गया कि हस्ताक्षर अभियान को टैक्सी ड्राइवर युनियन ने हाथों में तख्तियां लेकर अपना समर्थन दिया और हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष नफीस अहमद, संदीप, रामप्रकाश, इरफ़ान समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here