सांसद खेल महाकुंभ: विजेताओं को यूं किया गया सम्मानित

264
फाइनल में पहुंची मध्य मंडल और पूर्व मंडल क्रिकेट टीम के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में मध्य मंडल टीम ने 18 रन से विजय प्राप्त की।

लखनऊ। सांसद खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल में पहुंची मध्य मंडल और पूर्व मंडल क्रिकेट टीम के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में मध्य मंडल टीम ने 18 रन से विजय प्राप्त की।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष नितिन मित्तल और महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने भी क्रिकेट में हाथ आजमाएं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
क्रिकेट मैच समापन,

के उपरांत युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष से दोनों टीम खिलाड़ियों का परिचय कराया। समापन अवसर पर विजयी खिलाड़ियों को प्रांशु दत्त द्विवेदी, नितिन मित्तल, महानगर उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर और विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित वोवीनाम एसोसिएशन व कलारीपयट्टू प्रदेश एसोसिएशन प्रमुख प्रवीण गर्ग द्वारा पुरस्कृत किया गया,

और क्रिकेट विजेता मध्य मंडल टीम को ट्रॉफी प्रदान की। अन्य प्रतियोगी खिलाड़ियों और विजेता टीम को युवा मोर्चा अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजक युवा मोर्चा नगर महामंत्री अमित त्रिपाठी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी टीम मध्य मंडल 1,

से हर्षित ने सर्वाधिक 25 रन व अतुल सिंह ने 3 ओवर में 20 रन देकर के 2 विकेट के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पूर्व मंडल एक की टीम को 81 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें पूर्व मंडल एक की टीम ने 8 ओवरों में 63 रन ही बना पाए। मध्य मंडल 1 की टीम ने जिसमें कैप्टन सुमित रावत की कुशल रणनीति के दम पर 18 रनों की जीत हासिल की।

क्रिकेट प्रतियोगिता में हर्षित ने 25 रन, आमिर ने 20 रन, सुंदर ने 15 रन, हनी ने 11 रन, धनराज सिंह ने 10 रन, रमन और अतुल सिंह ने दो-दो विकेट लेकर टीम को विजई बनाया साथ में आरिफ खान, राजेश सिंह, दुर्गेश,आरिफ, रोशन और विभु ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

जिला खो—खो संघ, लखनऊ के सचिव राजेश कुमार वर्मा हुए सम्मानित।

अन्य प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग से केडी सिंह स्टेडियम विजेता व इरम कॉलेज उप विजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग से श्री जय नारायण पीजी कॉलेज विजेता व केवीएस क्लब उपविजेता रहे और बालिका वर्ग से बेसिक स्कूल मोहनलालगंज विजेता व श्री जय नारायण पीजी उपविजेता रहे।

कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग दयानंद ए टीम विजेता व क्रिश्चियन कॉलेज उपविजेता रही बालक वर्ग में चौक स्टेडियम टीम विजेता व ए एन स्पोर्ट्स उपविजेता रहे। कुश्ती प्रतियोगिता बालक वर्ग मे विभिन्न भार वर्गों में आजम मिर्जा ओसामा, विकास मिश्रा, मुजीब विजेता व शोपन गाजी, सत्यभान, जतिन उपविजेता रहे।

युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि कार्यक्रम प्रभारी अमित त्रिपाठी ,अभिषेक गुप्ता,वैभव सिंह अभय सिंह उपाध्यक्ष संजय शुक्ला सौरभ तिवारी हर्ष शुक्ला अविनाश यादव महामंत्री, मंत्री अतुल सिंह सचिन सोनकर आशुतोष तिवारी अभिषेक श्रीवास्तव मनीष शुक्ला,

मंडल अध्यक्ष सौरभ चौहान शानू सिंह विमल सिंह तुषार मिश्रा विकास मिश्रा सोशल मीडिया प्रभारी सचिन मिश्रा शोध प्रमुख अमित तिवारी आनंद तिवारी विभव खरे चेतन तिवारी विराज दीक्षित एवं अन्य सम्मानित कार्यकर्ताओं ने छह दिवसीय प्रतियोगिता में निरंतर उपस्थित रहते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here