लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में चल रहे ‘सांसद खेल महाकुंभ’ के आयोजन के क्रम में आयोजन के दूसरे दिन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खो-खो खेल का सेमीफाइनल एवं फाइनल का मैच खेला गया। मैच में खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दोनों ही मुकाबले को रोमांचक बना दिया।
पहले सेमीफाइनल में पुरूष वर्ग में श्री जय नारायण कालेज तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में केवीएस ने जीत अर्जित की। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में पुरूष वर्ग में श्री जय नारायण कालेज ने एक अंक से जीत हासिल की। वहीं फाइनल के महिला वर्ग मुकाबले में प्राथमिक विद्यालय मोहनलालगंज की टीम ने विजय हासिल की।
ये रहा परिणाम
सेमीफाइनल (पुरुष वर्ग):- पहले सेमीफाइनल में श्री जय नारायण कॉलेज ने क्रिश्चियन कॉलेज को 6 अंकों से हराया दूसरे सेमीफाइनल मैच में के. वी. एस. क्लब ने लक्ष्य क्लब को 12 अंकों से हराया।
सेमीफाइनल (महिला वर्ग):- पहले सेमीफाइनल में श्री जय नारायण कॉलेज में क्रिश्चियन कॉलेज को एक अंक से हराया दूसरे सेमीफाइनल में प्राथमिक विद्यालय मोहनलालगंज में सेंट जेवियर कॉलेज को 6 अंकों से हराया।
फाइनल मैच (पुरुष वर्ग):- श्री जय नारायण कॉलेज और के.वी.एस. क्लब ने मध्य खेले गये इस मैच के अवसर पर यूपी खो-खो एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री धर्मेंद्र पांडे जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस फाइनल मैच को श्री जय नारायण कॉलेज ने एक अंक से जीता।
फाइनल मैच (महिला वर्ग):- प्राथमिक विद्यालय मोहनलालगंज ने श्री जय नारायण कॉलेज को एक अंक से हराया।
इसे भी पढ़ें..