आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में शनिवार रात को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ। एक तेज रफ्तार कार हाइड्रा क्रेन से टकरा गई, जिससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए । यह हादसा कंधरापुर सियरहां के पास हुआ।
हादसे में कार चालक श्रीराम प्रजापति व रमेश जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। कार में बैठे 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
गलत दिशा से आ रही क्रेन से हुई टक्कर
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा से आ रही क्रेन की टक्कर से मुबारकपुर कस्बा निवासी विजय जायसवाल (38), उनके पुत्र वैभव (15), मून (7) के अलावा आशीष कुमार (40), रमेश जायसवाल (50), श्रीराम प्रजापति (38) एक कार में सवार होकर सुल्तानपुर जा रहे थे। उनकी गाड़ी श्रीनगर सियरहां के राधा कृष्ण मंदिर के निकट पहुंची थी कि गलत साइट से आ रहे क्रेन से टक्कर हो गई।
घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की तो कार चालक श्रीराम प्रजापति की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि रमेश जायसवाल ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। हालांकि, डाक्टर ने पुलिस को सूचित करने के साथ ही अपने अस्पताल में भी लोगों को अलर्ट कर दिया। सूचना मिलने के बाद कंधरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
इसे भी पढ़ें..