फरीदाबाद। फिल्में समाज का आइना होती है, लेकिन अगर कोई फिल्मों के पात्रों को देखकर अपराध की राह चुने तो इसे समाज के लिए खतरनाक ही मानेंगे। बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल की फिल्म ओये लक्की-लक्की ओये आपने तो शायद देखी होगी। किस तरह फिल्म में अभिनेता छोटी-छोटी चोरियों को करके खुश होता था। ठीक इसी तरह की एक कहानी फरीदाबाद से सामने आई यहां एक शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ा है जो गुलेल से लग्जरी कारों के शीशे तोड़कर कीमती सामान और बैग चुराता था। यह चोर दिल्ली-एनसीआर में 200 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका यह चोर बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल की फिल्म ओये लक्की लक्की ओये से प्रभावित होकर चोरी का रिकॉर्ड बनाना चाहता था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने 25 वारदातों में लिप्त होने की बात कबूल की है। उसके कब्जे से चार लाख की नकदी और चार लैपटॉप बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बिहार के सिवान जिले के रहने वाले इम्तियाज उर्फ अरमान के रूप में हुई है। फिलहाल वह फरीदाबाद के पल्ला में किराए के मकान में रहता था।
वह दिल्ली से चुराई गई बाइक से चोरी की वारदात को अंजाम देता था। डीसीपी क्राइम नरेंदर कादियान ने बताया कि आरोपी ने दिल्ली के रोहिणी से एक पल्सर बाइक चोरी की थी उसके खिलाफ अब तक फरीदाबाद में 24 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 50 गाड़ियों के शीशे तोड़ना शामिल हैं।
देसी कट्टा रखता था आरोपित
क्राइम ब्रांच-30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल राय ने बताया कि लोगों को डराने के लिए आरोपित अपने साथ एक देसी कट्टा भी रखता था। पिछले दिनों आरोपी ने आईएमटी स्थित एक फैक्ट्री मालिक की फार्च्यूनर गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें से लैपटॉप बैग चोरी कर लिया था। बैग में उसकी फैक्ट्री के जरूरी कागजात, लैपटॉप व लाइसेंसी पिस्टल रखी थी। पीड़ित की इस शिकायत पर क्राइम ब्रांच को उसे पकड़ने में कामयाबी मिली।
500 चोरी करना था उसका लक्ष्य
सीआईए इंचार्ज विमल राय ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ अब तक दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में 200 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह इन मामलों में कासना, डासना जेल व तिहाड़ जेल में भी सजा काट चुका है। आरोपी का एक साथी इस समय भी कासना जेल में बंद है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का लक्ष्य 500 वारदात को अंजाम देना था। आरोपी अब तक लाखों रुपये कमा चुका है। चोरी के सामान को बेचकर उसने पल्ला इलाके में 11 लाख रुपये में 35 गज का प्लॉट भी खरीदा है। पुलिस ने आरोपी के घर से दो दर्जन से अधिक बैग व महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए हैं।
इसे भी पढ़ें..