झारखंड- बिजनेस समाचार। राज्य स्तरीय बैंर्कस समिति की 77वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पूर्व के कार्य संपादन रिपोर्ट की संपुष्टि के बाद राज्य में कार्यरत विविध बैंकों की उपलब्धियों और भारत सरकार की योजनाओं के अतंर्गत मद्दवार विकास पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के द्वारा प्रस्तुति की गई।
तत्पश्चात राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक बैंक आफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अतनु कुमार दास ने अपने मुख्य उदबोधन में राज्य और भारत सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उच्चाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी हितधारकों के सम्मिलित प्रयासों से चालू तिमाही में अपेक्षित लक्ष्यों को निसंदेह साधा जा सकता है।
बैंक आफ इंडिया की विशेष भूमिका
राज्य स्तरीय बैंर्कस समिति के संयोजक बैंक आफ इंडिया के विशेष भूमिका पर मार्गदर्शन किया और 19 आकांक्षी जिलों के संबंधित अग्रणी जिला प्रबंधकों के सकारात्मक नेतृत्व में शत प्रतिशत लक्ष्य उपलब्धि की आशा रखी। श्री दास ने सीडी रेश्यो में वृद्धि हेतु सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं तथा केसीसी इत्यादि पर विशेष कार्य योजना तैयार करने की बात कही तथा इन कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आगामी सभी बैठकों में विस्तृत परिचर्चा की आवश्यकता बताई।
बैठक में उपस्थित राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव, वित्त विभाग एवं श्री अबु बक्कर सिद्दिकी, सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक श्री संजीव सिन्हा, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डा. जी. के. नायर और बैंक आफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक श्री स्वरूप दासगुप्ता ने भी अपने-अपने विचार सभा से साझा किये और राज्य में सक्रिय बैंकों के सार्थक सम्मिलित प्रयास की सराहना की।
इसे भी पढ़ें..