पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, जानिए युवक ने क्यों ली अपनी घरवाली की जान

345
Husband reached the police station after killing his wife, know why the young man took the life of his family
पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरेली- जालौन। यूपी के दो शहरों से आज हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पारिवारिक विवाद के दो परिवार पूरी तरह खत्म हो गया। कहा जाता है कि घर को चलाने के लिए पति और पत्नी को मिलकर चलना होता है यदि दोनों में से एक भी ​अपना धर्म भूला तो परिवार रूपी गाड़ी बेपटरी होने में समय नहीं लगाएगी। कभी-कभी दोनों में शुरू हुई अहम की लड़ाई दोनों की जिंदगी खत्म कर देती है, और उनकी गलती की सजा उनके बच्चों को भुगतनी होती है। कुछ ऐसा ही मामला बरेली और जालौन जिले से सामने आया है। यहां गृहक्लेश तंग आकर दो पतियों ने अपनी -अपनी पत्नियों की हत्या करके अपनी-अपनी जान दे दी।

खाना बनाने को लेकर हुआ झगड़ा

बरेली में शुक्रवार सुबह पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद थाने पहुंच गया। पुलिसवालों से बोला कि खाना बनाने को लेकर पत्नी झगड़ा करती थी, इसीलिए पत्नी को मार डाला। घटना भमोरा के सरदार नगर की है।पुलिस के अनुसार, सरदार नगर निवासी संदीप शर्मा सुबह खाने बनाने को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। गुस्से में संदीप ने तमंचे से गोली मारकर पत्नी प्रेमलता उर्फ नेहा शर्मा को मौत की नींद सुला दी। पत्नी की हत्या करने के बाद पति थाने पहुंच गया। पति ने सारी कहानी पुलिस को बताई, इसके बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया

पत्नी की हत्या के बाद लगाई फांसी

ठीक इसी तरह बुंदेलखंड के जालोन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात गृह क्लेश के चलते एक युवक ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद जान देने के लिए फांसी पर लटक गया। सुबह जब मासूम बच्ची रोते हुए कमरे से बाहर आई तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रस्सी से गला घोंटकर की हत्या

मामला कदौरा थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर मोहल्ले का है। यहां के निवासी उदयवीर पुत्र शिवराम ने गुरुवार देर रात अपनी पत्नी सीमा (30) की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उदयवीर ने खुद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुबह दोनों की 3 वर्षीय बच्ची रोती-बिलखती बाहर निकली तो परिजन उसे चुप कराने लगे। बच्ची परिजन को कमरे के पास लगे गई।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कमरे में उदयवीर और सीमा का शव पड़ा देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना कदौरा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मौके पर पहुंचे एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के बीच रात में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। मृतक उदयवीर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिस कारण उसका इलाज भी कानपुर में चल रहा था।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here