सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, ये है पूरा मामला

695
एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर पुलिस को आदेश दिया है कि अगली सुनवाई में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाए।

लखनऊ। डांसर व अभिनेत्री सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल बुधवार को लखनऊ की एक कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना चौधरी पर शो कैंसल करने और दर्शकों के पैसे न लौटाने का आरोप है।

बताया गया कि इस मामले में एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर पुलिस को आदेश दिया है कि अगली सुनवाई में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाए। मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट को सपना चौधरी के खिलाफ आरोप तय करने हैं, इसलिए उन्हें कोर्ट में हाजिर रहना बेहद जरूरी है।

इस मामले में अपने खिलाफ एफआईआर लिखे जाने के बाद सपना चौधरी ने शिकायत को खारिज करने का आवेदन दिया था। जिसको बाद में खारिज कर दिया गया।

ये है पूरा मामला

ये एफआईआर सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना पुलिस स्टेशन में साल 2018 में 14 अक्टूबर को लिखी गई थी। आरोप के मुताबिक 13 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक का शो ऑर्गेनाइज किया गया था। इस मामले में सपना चौधरी के अलावा प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर जुनैद अहमद, नवीन शर्मा,

इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्यय जैसे नाम हैं।  वहीं कोर्ट में दाखिल शिकायत में जानकारी दी गई है कि ये दर्शकों ने 300-300 रुपए देकर इसकी टिकट खरीदी थी। सपना चौधरी के इस शो को देखने के लिए हजारों लोग मौजूद थे मगर जब 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आई तो दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया था।

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here