सोनीपत। यूपी की महिला बॉक्सर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच में मौत की वजह दिमाग की नस फटने को बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के सोनीपत में महिला रेसलर निशा दहिया की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था,
कि यहां एक महिला बॉक्सर की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। दरअसल मूल रूप से यूपी की रहने वाली इस महिला बॉक्सर की लाश उसके बाथरूम में पड़ी मिली। वहीं प्रारंभिक जांच में मौत की वजह दिमाग की नस फटना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में बागपत जिले के मवी कलां गांव की 21 साल की भावना यहां खरखौदा की केएस बॉक्सिंग एकेडमी में प्रैक्टिस कर रही थी। तकरीबन ढाई महीने पहले ही वो यूपी से यहां आई थी। वो कुछ लड़कियों के साथ वार्ड नंबर-7 में रहने वाले कर्मवीर के यहां किराए के कमरे में रहती थी।
वहीं साथ रहने वाली लड़कियों के मुताबिक शुक्रवार शाम को वो नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। बताया गया कि काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। बताया गया कि आवाजें भी लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया।
बताया गया कि भावना का जवाब नहीं आने पर उसके साथ कमरे में रहने वाली लड़कियों ने मकान मालिक को इसकी सूचना दी। उसने आसपास रहने वाले लोगों के साथ मिलकर जब बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो भावना फर्श पर बेसुध पड़ी मिली। आनन—फानन में भावना को अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा गया शव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूचना मिलते ही खरखौदा थाने की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने यूपी में रहने वाले भावना के परिवार को हादसे की जानकारी दे दी। बताया गया कि परिवार के सदस्यों के सोनीपत पहुंचने के बाद भावना के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिवार को शव सौंप दिया गया।
बताया गया कि परिवार भावना की डेडबॉडी लेकर अपने गांव रवाना हो गया। इधर डॉक्टरों के मुताबिक प्राइमरी जांच में ऐसा लग रहा है कि भावना की मौत दिमाग की कोई नस फटने से हुई हो सकती है। हालांकि मौत की असली वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम होगा।
इसे भी पढ़ें..