लखनऊ। यूपी में सरकार द्वारा 9 मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। अब इस मेडिकल कॉलेजों में कर्मचारियों की बंपर भर्ती प्रक्रिया इसी माह शुरू होने जा रही है। आपकों बता दें कि इन नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण पिछले माह पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन मेडिकल कॉलेजों में लगभग तीन हजार से ज्यादा भर्तियां होंगी। भर्ती प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू होगी, जिसे एक माह में पूरा करना है। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग और महानिदेशालय ने नौ मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश जारी कर दिए हैं।
आपकों बता दें कि प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में कोरोना काल में काफी समस्या आई थी, इस वजह से सरकार ने प्रदेश भर में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की प्रक्रिया जारी है। अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही नए मेडिकल कॉलेज भी बनाए गए हैं।
राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल अभी उन नौ मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ की तैनाती की जा रही है, जिन्हें पिछले माह 20 अक्टूबर को नेशनल मेडिकल कमीशन ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अनुमति प्रदान की थी। इनमें फतेहपुर, एटा, मिर्जापुर, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, हरदोई, प्रतापगढ़, गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज को शामिल किया गया है। इन मेडिकल कॉलेजों में स्थायी स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया में अभी समय लगेगा, ऐसे में अभी आउटसोर्सिंग के जरिए भर्तियां की जाएंगी।
इतने स्टॉफ की होगी भर्ती
हर कॉलेज के लिए पैरामेडिकल सहित अन्य स्टाफ की अधिकतम संख्या 683 तय हुई है, मगर फिलहाल आवश्यकता के हिसाब से हर कॉलेज में 300 से 400 के बीच में भर्तियां होंगी। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग और महानिदेशालय ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि चयनित कंपनियों के जरिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया पर पूरी नजर रखें, उन्हें तत्काल पदों को विज्ञापित करने को कहा गया है। यह भी कहा गया है कि आउटसोर्सिंग एजेंसियों द्वारा अभ्यर्थियों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायतें पूर्व में मिलती रही हैं। इस बात को लेकर विशेष नजर रखी जाए कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।
इसे भी पढ़ें..