मुंबई,बिजनेस समाचार। भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी रिटेल चेन्स में से एक, सेनको गोल्ड एंड डायमण्ड्स ने त्यौहारों के इस सीजन में अपने ग्राहकों की खुशियाँ बढ़ाने के लिए इस बार रोमांचक ऑफर्स की घोषणा की है। धनतेरस के शुभ अवसर पर लोग सोना और सोने के आभूषण खरीदते हैं और यह भारतीय परंपरा का हिस्सा है। सोना सौभाग्य, समृद्धि, विपुलता और शुभता का प्रतीक माना जाता है। इस ऑफर के तहत, ग्राहक सोने, हीरे, प्लेटिनम, चांदी और गॉसिप में आभूषणों की पूरी रेंज पर मेकिंग चार्जेस में आकर्षक छूट पा सकते हैं। इस ऑफर में सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के कारीगरों की शिल्पकला की उत्कृष्ट गुणवत्ता भी झलकती है।
कियारा अडवानी ने लांच की नई डिजाइन
इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, सेनको गोल्ड एंड डायमण्ड्स के सीईओ सुवनकर सेन ने कहा, “इस साल ज्वेलरी की खरीदारी का ट्रेंड जिन्दगी को शान से जीने पर केन्द्रित रहा है। मानसिक चिंता और चुनौतियों से भरे दो साल बीतने के बाद, ग्राहक खुश होने और संपत्ति बनाने के लिये ज्वेलरी में खर्च और निवेश करना चाहते हैं।
हमने सोने या हीरे के बड़े नेकलेस और चूड़ी, झुमके, अंगूठी के स्टेटमेंट पीस बिकते देखे हैं। उम्मीद है कि बिक्री कोविड से पहले के लेवल पर जाएगी और पिछले साल से 15-20 प्रतिशत ज्यादा रहेगी। ग्राहकों के चुनने के लिये सोने, हीरे और प्लेटिनम में नये कलेक्शन और डिजाइन हैं और सोने तथा हीरे की ज्वेलरी की खरीदी पर रोमांचक ऑफर्स भी हैं। हमारी नई ब्राण्ड एम्बेसेडर कियारा आडवाणी ने एक नई डिजाइन रेंज लॉन्च की है। अपने कैम्पेन नाऊ इज द टाइम के जरिये हम सभी को सामान्य जीवन में वापसी करने और त्यौहारों के इस मौसम में ज्वेलरी की खरीदारी के लिए समय निकालने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं, क्योंकि अब एक स्वस्थ और समृद्ध भविष्य है।”
सेनको गोल्ड एंड डायमण्ड्स ने हाल ही में बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी को लेकर एक नया ब्राण्ड कैम्पेन लॉन्च किया था, ताकि धनतेरस के उत्साह को बढ़ाया जा सके। ब्राण्ड के नये चेहरे के तौर पर कियारा विस्तृत तरीके से डिजाइन की गई बेहतरीन ज्वेलरी दिखा रही हैं। सेनको गोल्ड एंड डायमण्ड्स का नया धनतेरस कैम्पेन डिजिटल माध्यमों पर चलेगा और यह पुराने कैम्पेन ‘नाऊ इज द टाइम’ को जारी रखता है।
‘मेन ऑफ प्लेटिनम
सेनको गोल्ड एंड डायमण्ड्स ने सौरव गांगुली के साथ एक नये कैम्पेन और अपने सबसे नये मेन्स प्लेटिनम ज्वेलरी कलेक्शन ‘मेन ऑफ प्लेटिनम’ के लॉन्च की घोषणा भी की है। यह कलेक्शन सेनको गोल्ड एंड डायमण्ड्स और प्लेटिनम गिल्ड इंटरनेशनल के बीच जारी गठबंधन की महत्वपूर्ण उपलब्धि के समय आया है।
शीर्ष स्तर के क्रिकेटर और भारतीय टीम के भूतपूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस कैम्पेन का चेहरा होंगे। वे इस कलेक्शन के स्टेटमेंट प्लेटिनम पीस पहनेंगे और बताएंगे कि महत्वपूर्ण फैसले लेते वक्त उन्होंने क्या चुना था। वह फैसले, जो सच्चाई पर आधारित थे और जिनके कारण आज सौरव इस मुकाम पर हैं।कंपनी ने धनतेरस ऑफर्स भी लॉन्च किये हैं, जो 6 नवंबर, 2021 तक सेनको गोल्ड एंड डायमण्ड्स के शोरूम्स और ऑनलाइन चैनल्स पर उपलब्ध होंगे।
ग्राहक उठा सकते है यह फायदा
- गोल्ड ज्वेलरी पर प्रति ग्राम 225 रुपये की बचत (100 रुपये की छूट + प्रति ग्राम 125 रुपये की चांदी)
- डायमण्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस पर 75% तक की छूट और मुफ्त सोना
- प्लेटिनम ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस पर 25% छूट
- सिल्वर और गॉसिप आइटम्स के मेकिंग चार्जेस/ एमआरपी पर 15% छूट