इटावा: खाकी फिर शर्मसार पति को होटल के कमरे में बंद कर थानेदार ने पत्नी से किया दुष्कर्म

649
Etawah: Khaki, then shamed husband by locking him in the hotel room, the police officer raped his wife
इससे वह गर्भवती हो गई पीड़िता ने मंगलवार को मुख्यमंत्री, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और एसएसपी से शिकायत की है।

इटावा। यूपी के इटावा जिले से खाकी को बदनाम करने वाली खबर सामने आई। यहां एक दरोगा ने मदद मांग रही महिला से रेप किया। महिला ससुराल वालों से परेशान हो गई थी, उसके ससुराल वाले उससे अतिरिक्त दहेज मांग रहे थे। महिला ने थाना प्रभारी से मदद मांगी तो भरेह थाना प्रभारी ने परिवार टूटने का हवाला देकर समझौता करा दिया और बाद में उसने पीड़िता को होटल बुलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इससे वह गर्भवती हो गई पीड़िता ने मंगलवार को मुख्यमंत्री, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और एसएसपी से शिकायत की है। मामले में जांच शुरू कराई गई है।

पहले कराया समझौता

पीड़ित महिला ने बताया कि उसने दहेज प्रताड़ना पर पति के खिलाफ भरेह थाने में शिकायत की थी। वहां पुलिस ने समझौता करा दिया। इधर भरेह थाना प्रभारी का तबादला चकरनगर थाने में हो गया। पीड़िता की ससुराल भी चकरनगर में ही है। वहां आरोपित थाना प्रभारी ने उसके पति पर दबाव बनाया कि दहेज उत्पीड़न का मुकदमा हुआ है, इसलिए पीड़िता को पति सहित थाने आना होगा। 28 जनवरी को थाने पहुंची तो बयान के लिए इटावा न्यायालय चलने को कहा गया।

उस दिन बयान न होने का तर्क देकर स्टेशन रोड स्थित एक होटल में रोका गया। पति को खाने का सामान लाने भेजकर आरोपित ने उससे दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील फोटो मोबाइल फोन में ले ली और बताने पर जेल में सड़ाने की धमकी देकर पति को भी धमकाया। सात फरवरी को झूठा प्रार्थनापत्र लिखाकर उसको पति सहित कचौरा रोड स्थित होटल में ले गया। पति को एक कमरे में बैठाकर दूसरे कमरे में फिर दुष्कर्म किया।

कई बार बुलाकर किया दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने महोबा तबादला होने के बाद 28 अगस्त को इटावा आया और पति को काल करके धमकाया कि पत्नी को लेकर आओ, अन्यथा उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसके बाद उसी स्टेशन रोड स्थित होटल में दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया और बुलाने पर आने को कहा। पीड़िता ने चार अक्टूबर को तत्कालीन एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने दोनों होटलों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here