वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चों ने निकाली रैली

294
जागरूकता रैली

 

 लखनऊ। इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया ने आज बुधवार को लखनऊ के भपटामऊ, शिवाजीपुरम,सलेमपुर, राजाजीपुरम क्षेत्र में वायु प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। रैली में शामिल बच्चे सभी को पटाखा मुक्त दीवाली मनाने की अपील करते चल रहे थे।

इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया की सदस्य शालिनी के नेतृत्व में बच्चे “पटाखे जलाने से खुशिया नहीं बीमारी फैलती हैं” “वायु प्रदूषण जो तेजी से बढ़ रहा है, नई नई बीमारियाँ पैदा कर रहा हैं” “आओ हम सब मिलकर कसम ये खाये, वायु प्रदुषण को दूर भगाये” जैसे संदेश देने वाले नारे और स्लोगन से लोगों का ध्यान इस ज्वलंत विषय पर दिलाया। बच्चों ने संदेश दिया कि यदि समय रहते हुए सभी मिल कर प्रदूषण के खिलाफ जंग नहीं लड़ते हैं तो आने वाले समय में लोगों को सांस लेना दूभर हो जायेगा। वायु प्रदूषण का सबसे अधिक असर बच्चों पर ही पड़ रहा है।

वायु प्रदूषण का खतरनाक स्तर पर पहुंचना सभी के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी प्रदूषण में लगातार वृद्धि होती जा रही है। यह बाते वायु प्रदूषण के प्रति लोगों में जाकरूकता लाने के लिए बच्चों द्वारा निकली गई रैली में इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया की युवा टीम लीडर कलपना ने कही। इसलिए हम सभी को अब पटाखा मुक्त दिवाली मनानी चाहिए।जागरूकता रैली में सरला,गायत्री कृति, श्याम, संतोषी,अनामिका, खुशबू, अंजलि, प्रियंका, कृष्णा सोनी, विनोद, सहित अन्य लोग शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here