त्योहार से पहले महंगा हुआ कमर्शियल सिलेंडर, 265 रुपये बढ़ा दाम, मिठाईयों के दाम बढ़ना तय

582
Commercial cylinders became expensive before the festival, the price increased by Rs 265, the price of sweets set to increase
थोड़ी राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में ही हुई है।

नई दिल्ली। दीपावली देश के सबसे बड़ा त्योहार है, दीपावली में सबसे ज्यादा लोग बाजार से मिठाईयां खरीदते हैं ऐसे में त्योहार के समय गैस सिलेंडर का दाम बढ़ने से त्योहार पर इसका सीधा असर पड़ेगा व्यवसायिक सिलेंडर में 265 रुपये की बढ़ोत्तरी होने से मिठाईयों के साथ ही चाय नाश्ता और होटल में खाना महंगा हो जाएगा। थोड़ी राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में ही हुई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

चेन्नई में 2133 रुपये का पड़ेगा सिलेंडर

एक बार में 265 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2000 रुपये के पार पहुंच गया है। इससे पहले यह 1733 रुपये का था। मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में अब 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भी बढ़ सकते है दाम

अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो आज इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है। बता दें 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे।

कोलकाता में 926 और चेन्नई में अभी भी 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिल रहा है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही थी कि इस बार एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये के पार चला जाएगा। सिलेंडर के बढ़ते हुए दाम की वजह से घर का बजट तेजी से बिगड़ता जा रहा है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here