लखनऊ। आज इनिशिएटिव फाउण्डेशन इंडिया ने एक साथ अभियान के सहयोग से 20 वालेंटियर्स और समानता साथियों को मेडिकल किट का वितरण कर उन्हें कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के साथ साथ स्वास्थ्य सुरक्षा एवं जेंडर आधारित भेदभाव के मुद्दे पर समुदाय को जागरूक किया।आज अभियान के दौरान इनिशिएटिव फाउण्डेशन के निदेशक अमित ने सुरक्षा किट का वितरण कर सभी को तेजी से फैल रहें डेंगू बुखार से बचाव के तरीकों को बताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दिया।साथ ही उन्होंने सभी से कोविड गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन करने की अपील किया।
इस दौरान संस्था की सदस्य पूजा के नेतृत्व में लखनऊ के मानकनगर और पारा क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वाले लगभग 65 परिवार के 300 सदस्यों का टेम्प्रेचर लिया गया। जिसमें अधिकतर लोगों का टेम्प्रेचर सामान्य था। मौके पर करीब 4 लोगों का टेम्प्रेचर ज्यादा था जिन्हें पास के एक अस्पताल से दवा दिलवाया गया। डेंगू और कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्हें तुरंत डाक्टर से सलाह लेने को कहा गया।अभियान के दौरान इनिशिएटिव फाउण्डेशन ने युवाओं और महिलाओं की 20 टीम बनाकर, प्रत्येक टीम लीडर को आक्सीमीटर, टेम्परेचर मशीन, एन 95 मास्क, सजिर्कल ग्लब्स दिया।
ताकि सभी टीम लीडर अपने समुदाय को जागरूक करने के साथ साथ समुदाय के स्वास्थ्य की निगरानी रख सकें।
आज के अभियान में अन्नू, कल्पना, रेनू, रियाज जुबेर, सूरज, शिवराज आदि शामिल रहें।