लखनऊ। “जान -जाओ , जान-बचाओ” अभियान के तहत वीडियो वालेंटियर की समुदायिक संवाददाता ज़ैनब सिद्दीकी के नेतृत्व में लखनऊ की 10 बस्तियों सुगामऊ, जरारा, पुरवा, मोहम्मद पुर, रसूलपुर , हरदासी खेड़ा, दीनदयाल पुरम मायावती कालोनी , इंदिरा नगर तकरोही , डूडा कालोनी, सहादत गंज में लोगों को वैक्सीन के टीकाकरण लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया और अभियान के तहत लोगों को ये भी बताया की बेवजह घरो से न निकले स्वयं व परिवार का ख्याल रखे मास्क अवश्य पहने भीड़ वाली जगह पर विशेष ध्यान दे। वैक्सीनेशन के बारे मे बताया की वो ऑनलाइन भी अपना पंजीकरण करवा सकते है स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
साथ ही ज़ैनब सिद्दीकी ने बताया की कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट व अफवाहों का भी सिलसिला जारी उससे बच कर रहना है और डॉक्टर से ही सलाह लेना। अफवाहों के खिलाफ जागरूक करने हेतु पंपलेट बांटकर लोगों को कोरोना से जुड़े विभिन्न सवालों व लक्षणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।लोगों को जानकारी देने के बाद लोगों ने बताया कि वे टीकाकरण जरूर लेगे, वही हरदासी खेड़ा व रसूलपुर में महिलाओं ने बताया कि गाँव से काफी दूरी पर कैम्प लगे है और पूरा दिन हो जाता है नंबर भी नही आता है इसलिए लोग निराश होकर लौट रहे है। काफी दूरी पर कैंप लग रहे हैं घरों से 5 से 7 किलोमीटर है जिसमें लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है परंतु लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं जिससे वह स्वयं और समुदाय को सुरक्षित रखें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शांति, कांति देवी, सरोजनी फातिमा ,जैनुल ,वीरेंद्र अन्य लोग शामिल हुए।