देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता के मायनों को अच्छे से समझना होगा : लक्ष्य

293
देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता के मायनो को अच्छे से समझना होगा : लक्ष्य
लखनऊ | लक्ष्य की  लखनऊ टीम ने स्वतंत्रता दिवस लखनऊ के बक्शी का तालाब के गांव नरहरपुर में स्थित बी आर पाठशाला में बड़ी धूमधाम से मनाया व झंडारोहण  किया तथा पाठशाला के नन्हे नन्हे बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाए तथा रंगारंग प्रस्तुति दी | लक्ष्य कमांडरों ने गांव वासियों के साथ मिलकर गांव में समानता रैली भी निकाली और देश भक्ति के जोरदार नारे लगाए ।
इस अवसर पर लक्ष्य की महिला कमांडरों ने बच्चों के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बच्चों के लिए शौचालय का निर्माण कराने हेतु पंद्रह हजार रूपये का आर्थिक सहयोग भी दिया | यहां यह बता दें कि इस पाठशाला में गांव के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है |

देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता के मायनो को अच्छे से समझना होगा, तभी जाकर देश एक मजबूत और विश्व गुरु बन सकता है | स्वतंत्रता किसी विशेष जाति, वर्ग या धर्म को नहीं मिली है | यह स्वतंत्रता देश के सभी नागरिकों की है इसलिए नागरिकों की यह जिम्मेदारी भी है कि वे इस स्वतंत्रता

देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता के मायनो को अच्छे से समझना होगा : लक्ष्य

की रक्षा करें और ध्यान रखे कि कहीं कोई अपने स्वार्थ में जाति, धर्म व वर्ग के नाम पर किसी नागरिक का शोषण व अत्याचार तो नहीं कर रहा है क्योंकि समानता व भाईचारे के बल पर ही देश अपनी स्वतंत्रता को सुरक्षित रख सकता है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |

इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर सरिता सत्संगी, रेखा आर्या, स्मिता चंद्रा, संघमित्रा गौतम, विजय लक्ष्मी गौतम, राजकुमारी कौशल, सुजाता सिंह, चंदा, छाया कौशल, नीलम चौधरी, लक्ष्मी गौतम, ममता प्रकाश, रागनी चौधरी, देवकी बौद्ध, अनीता गौतम, सुमन बौद्ध,लक्ष्य युथ कमांडर ऋषभ, विनय प्रेम, शैलेन्द्र आर्या,श्रवण कुमार,अनुप कुमार, कुलदीप बौद्ध,पवन गुप्ता,टिन्कू, अभिलोक गौतम, अनुपम कुमार,प्रीति गौतम,निहारिका गौतम,धर्मवीर,रवि चौधरी आदि ने हिस्सा लिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here