पीएम मोदी आज वाराणसी में 1500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

427
PM Modi will inaugurate projects worth 1500 crores in Varanasi today, know what facilities will be available
पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि 5 जुलाई को मैं काशी में 1500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की एक विस्तृत शृंखला का उद्घाटन करने के लिए मौजूद रहूंगा।

वाराणसी। पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगें। वाराणसी पहुंचने के एक दिन पहले पीएम मोदी लगातार पांच ट्वीट करके बदल रही काशी की तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने रखी। आपकों बता दें कि वाराणसी को तंग गलियों और जाम की समस्या से मुक्त कराने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया गया है। इन्हीं परियोजनाओं के लोकार्पण के लिए पीएम मोदी आज काशी पहुंच रहे है। पीएम मोदी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे और 1500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

पूर्वांचल के लोगों के लिए बेहद ही लाभदायक साबित होंगे

पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि 5 जुलाई को मैं काशी में 1500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की एक विस्तृत शृंखला का उद्घाटन करने के लिए मौजूद रहूंगा। यह विकास कार्य काशी और पूर्वांचल के लोगों के लिए बेहद ही लाभदायक साबित होंगे’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में केंद्र और यूपी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक काम किया है। इन्हीं प्रयासों के तहत बीएचयू में 100 बेड के एमसीएच विंग का उद्घाटन किया जाएगा। यह परियोजना काशी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को आसानी से सुलभ बनाएगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि काशी में जिन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें गोदौलिया में मल्टी लेवल पार्किंग, पर्यटन विकास के लिए रो-रो वेसल्स, वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर तीन लेन का फ्लाईओवर ब्रिज शामिल हैं। पीएम मोदी ने लिखा लि काशी के लिए हमारा दृष्टिकोण आने वाली पीढ़ियों के लिए गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है।

इसी भावना से सीआईपीईटी, जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण परियोजनाओं और करखियांव में आम के साथ-साथ सब्जी के एकीकृत पैक हाउस की आधारशिला रखेंगे।उन्होंने कहा कि मुझे वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी होगी। जापानी सहायता से निर्मित यह अत्याधुनिक केंद्र वाराणसी को विविध प्रकार के सम्मेलनों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना देगा। इस प्रकार यह पुरातन शहर अत्यधिक पर्यटकों और व्यापारियों को आकर्षित करेगा। मालूम हो ​कि काशी के कायाकल्प को लेकर पीएम मोदी ने शुरू से ही प्रतिबधता दिखाई जिसका नतीजा यह है कि आज काशी की सूरत बदलने लगी है।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 10.25 बजे  बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम का आगमन
  • 10.35 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू के लिए उड़ान
  • 10.55 बजे  बीएचयू हेलीपैड पर आगमन
  • 11.05 बजे  आईआईटी बीएचयू के एडीवी ग्राउंड के मंच पर आगमन
  • 12.20 बजे  एडीवी ग्राउंड से बीएचयू एमसीएच विंग के लिए प्रस्थान
  • 12.30 बजे  एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का उदघाटन और निरीक्षण, संवाद
  • 1.35 बजे   बीएचयू एमसीएच विंग से बीएचयू हेलीपैड पर आगमन
  • 1.45 बजे  बीएचयू हेलीपैड से संस्कृत विवि हेलीपैड के लिए उड़ान
  • 1.55 बजे: संस्कृत विवि हेलीपैड पर आगमन और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए प्रस्थान।
  • 2.10 बजे  रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर पीएम का आगमन
  • वाराणसी आ रहे पीएम मोदीः ‘रुद्राक्ष’ में अब 12:30 बजे से मिलेगा प्रवेश, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव

मुख्यमंत्री योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को परखने के लिए बुधवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। उन्होंने बीएचयू स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी के डिस्प्ले आदि का भी रिहर्सल देखा।इसके बाद रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की तैयारियों को देखा। इससे पहले सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने जल निगम के कामों की जांच के बिना शहर में नए काम के शिलान्यास पर नाराजगी जताई। उन्होंने शिलान्यास होने वाली 108 करोड़ रुपये की सिस वरुणा में पेयजल आपूर्ति परियोजना को सूची से हटवा दिया।

राज्यपाल और सीएम करेंगे पीएम की अगवानी

पीएम सुबह 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री उनकी अगवानी में मौजूद रहेंगे। हेलीकॉप्टर से वे बीएचयू जाएंगे और वहां केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय सहित अन्य लोग उनका स्वागत करेेंगे। मुख्यमंत्री पीएम के साथ सभी कार्यक्रम में साथ रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here