Mother’s murder and daughter’s kidnapping: पुलिस जांच में खुलासा दोनों परिवारों में पहले से चली आ रही दुश्मनी

Mother's murder, daughter's kidnapping, police investigation reveals pre-existing enmity between the two families

रूबी और आरोपी युवक पारस सोम परिचित हैं, दोनों परिवारों में पहले से अदावत चल रही थी।

मेरठ। Mother’s murder and daughter’s kidnapping यूपी के मेरठ जिले में मां की हत्या करने के बाद बेटी के अपहरण के बाद से बवाल मचा हुआ है। जहां पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। वहीं राजनीतिक दल इसे लेकर लगातार बयानबाजी करके मामले को तूल देने में जुटे है। वहीं आरोपी के परिजन घर में ताला लगाकर गांव से भाग गए है। पुलिस जांच में कई महत्वपूर्ण बिंदु सामने आए है।

कपसाड़ में सुनीता की हत्या के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रूबी और आरोपी युवक पारस सोम परिचित हैं। दोनों परिवारों में पहले से अदावत चल रही थी। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई थी, जिसमें लोगों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया गया था। कहा था कि दोनों पक्ष एक दूसरे से दूर रहेंगे और कोई बाधा नहीं डालेंगे, लेकिन आरोपी ने सारी समझाइश को भुलाकर इतना बड़ा कांड कर ​डाला।

कंपाउंडर का काम करता था आरोपी

एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने भी बताया कि युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं, दोनों परिचित हैं। सतेंद्र-सुनीता के परिवार में चार बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा नरसी, इसके बाद मनदीप, शिवम और छोटी बेटी रूबी है। सतेंद्र मजदूरी करता है। रूबी इंटर तक पढ़ी है। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। वहीं आरोपी पारस गांव में ही एक डॉक्टर के पास कंपाउंडर का काम करता है। दोनों पक्षों में पंचायत हुई थी, जिसमें आपस में कोई संबंध न रखने का फैसला लिया गया था। मगर पारस सोम नहीं मान रहा था और लगातार सुनीता के परिवार को परेशान कर रहा था।

आरोपियों के घरों में लगे मिले ताले

पुलिस ने आरोपियों के घरों में दबिश भी दी लेकिन मुख्य आरोपी पारस सोम और उसके साथियों के घरों में ताले लगे मिले। आरोपी पुलिस से बचने के लिए घर छोड़कर चले गए हैं। वहीं युवती भी आरोपियों के कब्जे में है। तिपुलिस की सर्विलांस टीम लगातार दोनों ट्रेस करने में जुटी है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मुख्य आरोपी पारस सोम और उसके साथियों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि युवती का बयान ही इस आपराधिक घटना के मुख्य पहलुओं को स्पष्ट करेगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि युवती का बयान लेने के बाद ही पुलिस यह तय कर पाएगी कि हत्या और अपहरण की घटना में किसका कितना हाथ है।

Sir यूपी में अभी तीन करोड़ 62 लाख पात्र लोग मतदाता बनने से चुके,सूची में शामिल करने चलाया जाएगा अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreya Sharma’s new avatar in ‘Mr. and Mrs. Grey’ भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria