बलिया में दबंगों ने बरातियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, दूल्हे के फुफेरे भाई की मौत, महिलाओं से की अभद्रता

In Ballia, the bullies chased and beat up the baraatis, the groom's cousin died, and misbehaved with the women

अराजकतत्वों ने बरात में आए लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।

बलिया। यूपी के बलिया जिले में शुक्रवार रात उस समय बवाल मच गया, जब विवाह की रस्म के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इस दौरान घरातियों ने बरातियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, इससे एक युवक की मौत हो गई, इसके बाद परिजनों ने रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना से आक्रोशित वर व वधू पक्ष के लोग शनिवार की सुबह बस स्टेशन चौराहा पर सड़क पर बैठ गए। शव को सिकंदरपुर ले आने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पाकर पहुंचे एसएचओ विकास चंद्र पांडेय व चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने समझा बूझकर शांत कराया।

ग्रामीणों ने की मारपीट

थाना क्षेत्र के चकखान गांव निवासी श्रीभगवान राजभर की पुत्री काजल की शादी पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही गांव निवासी सुलाभ राजभर के पुत्र रोहित से होनी थी। शुक्रवार शाम बरात मुजही से निकल कर चकखान पहुंची। लड़की पक्ष के लोग द्वारपूजा के बाद बारातियों की आवभगत में थे। लड़की के पिता श्रीभगवान के अनुसार, रात करीब 12 बजे गांव के ही अराजकतत्वों ने बरात में आए लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जब घरातियों को हुई तो बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने किसी को भी नहीं छोड़ा।

दूल्हे के फुफेरे भाई की मौत

घर की महिलाओं, दूल्हे सहित दर्जनों लोगों को भी बुरी तरह पीटा। बराती जान बचाकर भाग गए। इसी दौरान रसड़ा थाना क्षेत्र के अथिलापुर गांव निवासी कृष्णा राजभर (17) पुत्र जितेंद्र रिश्ते में दूल्हे के बुआ का लड़का था। वह सहबलिया बनकर आया था, गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों व पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात ही में शव को मर्चरी हाउस भेज दिया। वही अरुण राजभर (14) पुत्र परशुराम निवासी खेमपुर थाना नगरा, मोहित 19 वर्ष, मनीष 20 वर्ष, सागर 19 वर्ष सहित दर्जनों लोग घायल है।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad