बरेली। महाकुंभ के बाद वृंदावन के होली मेले में मुसलमानों प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने से मुस्लिम समाज में नाराजगी है। इसी को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने होली पर लगने वाले मेले में मुस्लिम समाज के आने और यहां दुकानें लगाने पर पाबंदी लगाने को गैर संवैधानिक बताया है। उनका कहना है कि इस तरह के फैसले से देश में हिंदू-मुस्लिम एकता की खाई में बढ़ावा होगा, इस तरह के फैसले देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करते हैं।
मुसलमानों के खिलाफ माहौल
शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि चंद फिरकापरस्त ताकतें इस तरह का एलान करके मुसलमानों के खिलाफ माहौल तैयार कर रहे हैं। मुसलमानों को आर्थिक तौर पर कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। मगर इस तरह की सोच रखने वालों के हौसले पस्त होंगे। हिंदू-मुसलमान मिलकर समाज में नफरत फैलाने और देश को कमजोर करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलकर नाकाम करेंगे। भारत मिलीजुली तहजीब और संस्कृति का नाम है। दुनिया में भारत की पहचान इसी तौर पर है कि ये एक ऐसा देश है जहां पर सभी धर्मों के मानने वाले लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं।
इसे भी पढ़ें….