कैलिफोर्निया में आग ने मचाई तबाही, एक लाख से ज्यादा लोग बेघर, अरबों का नुकसान

Fire in America

एक लाख से ज्यादा लोग अपने-अपने घरों छोड़कर चले गए हैं।

विदेश डेस्क। अमेरिका के कैलिफोर्निया में आग से तबाही जारी है। कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग अब और विकराल हो गई है। भयानक आग की वजह से 2 लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने का आदेश दिया गया हैं। आग हॉलीवुड तक पहुंच चुकी है, 3 दिन में अब तक 28 हजार एकड़ इलाका जलकर खाक हो गया और 5 लोगों की मौत हो गई है। आग से पेरिस हिल्टन समेत कई स्टार्स के बंगले जलकर खाक हो गए हैं और एक लाख से ज्यादा लोग अपने-अपने घरों छोड़कर चले गए हैं।

कैलिफोर्निया की आग हर घंटे एक नये इलाके को अपनी चपेट में ले रही है, आग की वजह से हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान हॉलीवुड बोर्ड के जलने का खतरा भी मंडरा रहा है। तेज हवाओं की वजह से आग ने फायरनाडो यानी फायर और टारनेडो का रूप ले लिया है, जिस तरह टोरनेडो में हवा का गुबार बनता है ठीक उसी तरह आग की लपटें आसमान छूती नजर आ रही हैं।

अब तक पांच की मौत

कैलिफोर्निया में आग से तबाही की वजह से 1 लाख से भी ज़्यादा लोग बेघर हो गए हैं, 4 लाख घरों में बिजली संकट पड़ा है। 20 हज़ार एकड़ में फैली इस आग के कारण 60,000 इमारतों पर खतरा बना हुआ है, इस आग से क़रीब 57 अरब डॉलर का नुकसान होने की आशंका है, अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। सनसेट इलाके की आग पर काबू पा लिया गया है, लॉस एंजिल्स की आग के दौरान लूट की भी घटनाएं सामने आई हैं. सैंटा मोनिका शहर में कर्फ्यू लगाया गया है. एंजल्स नेशनल फॉरेस्ट को 6 दिन तक बंद कर दिया गया है, कैलिफोर्निया में लगी आग के बीच एक्ट्रेस नोरा फतेही भी फंस गई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर बताया कि आखिर वो किस तरह कैलिफोर्निया की आग में फंस गई थीं और कैसे उनका रेस्क्यू किया गया, नोरा फतेही ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी भयानक आग कभी नहीं देखी।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina