नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के बड़े नेता एक के बाद एक- एक करके जेल में जा रहे है। ऐसा लगता है कि पूरी पार्टी ही भ्रष्टाचार में डूबी है। सोमवार सुबह आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ईडी की रेड पड़ी है। इसकी जानकारी खुद अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करके दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मेरे घर पर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं। जब ईडी की टीम उनके घर पहुंची तो वह उन्हें रोकने की कोशिश की।
विधायक ने दावा किया कि ईडी अपने साथ लोकल पुलिस लेकर नहीं आई थी। इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट करते हुए लिखा- ED की निर्दयता देखिये। अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है, घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गये। अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।
विधायक का वीडियो वायरल
जब ईडी की टीम ने आप विधायक के घर पर दस्तक दी तो उस वक्त का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें ईडी अमानतुल्लाह खान के दरवाजे के बाहर दिख रही है और आप विधायक उनसे कह रहे हैं कि मैंने आपसे चार दिन का समय मांगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए। आप विधायक की बात सुनकर ईडी के अफसर ने कहा कि आपने कैसे मान लिया कि हम आपको गिरफ्तार करने आए हैं। वहीं इस मामले पर बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।बीजेपी नेता प्रवीण शंकर ने ईडी की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। बीजेपी नेता शंकर ने कहा कि जो बोएगा, वही काटेगा।
विधायक पर यह है आरोप
अमानतुल्लाह खान के घर ये रेड दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में पड़ी है। जिसको लेकर आप विधायक ने कहा कि पिछले दो साल से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझ पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं और मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है। यह सिर्फ मेरा मामला नहीं है, बल्कि पूरी पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री और सत्येंद्र जैन पहले ही जेल जा चुके हैं और अब मेरी बारी है। इनका मकसद हमें तोड़ना और पार्टी को कमजोर करना है।
इसे भी पढ़ें…