लखनऊ। हर प्राणी को घरौंदे की जरूरत पड़ती ही है फिर चाहे वो इंसान हो या बेजुबान परिंदे। ऐसे ही है एक छोटी सी, नन्ही सी गौरैया। हर परिंदे की तरह गौरैया भी अपनी नई पीढ़ी के आने से पहले उनके लिए एक आशियाना तैयार करती है परंतु बिडम्बना यह है कि मानव ने अपने आशियाना बनाने की होड़ में इन बेजुबान परिंदों के रहने की जगह पेड़ों को काट दिया है। जंगल कम होते जा रहे हैं फिर कैसे और कहां गौरैया अपना ठिकाना ढूंढे।
इन बेटियों का हुआ सम्मान
गौरैया के संरक्षण और बेजुबान परिंदों को सुरक्षित आशियाना देकर बचाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाली होनहार बेटियों को रविवार को बंसल लॉन,विक्रम नगर,मानक नगर में सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा गौरैया बाल रक्षक सम्मान से नवाजा गया। सम्मानित होने वाली बेटियों में सिया सिंह, एवलिन कौर, मैत्री शुक्ला, अदिति श्रीवास्तव, गनीव सलूजा,पलक शर्मा, आन्या चौरसिया, सेजल कौशल, गुनगुन कौर, ऐशनी श्रीवास्तव, नित्या गुप्ता, ईरा शर्मा के नाम शामिल रहे।
इन अतिथियों ने किया सम्मानित
इन्हें यहां आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद देवेंद्र सिंह यादव जीतू, विशिष्ट अतिथि फिल्म अभिनेता व रंगकर्मी महेश चंद्र देवा,केसरी खेड़ा महिला व्यापार मंडल की सचिव ममता रस्तोगी ने उनके सराहनीय कार्य कर रही बच्चियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आओ गौरैया बचाएं और करे योग रहें निरोग अभियान में शामिल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर हरीश चंद्र ,स्नेहा सोनी , मानसी सिंह ,ममता सक्सेना, सुरभि कौर उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन टीचर इंचार्ज कामनेषु कुमार ने किया कार्यक्रम के संयोजक संस्था के सचिव शैलेंद्र सक्सेना रहें ।
इसे भी पढ़ें..
- गीत: कृष्णा हमारे घर भी आओ.. माखन रोटी खाओ…
- आरजी कर दुष्कर्म मामला: बंगाल में छात्रों का ‘नबन्ना अभियान’ आज, पुलिस को सता रहा यह डर
- पाकिस्तान में बंदूक धारियों ने हाईवे पर लोगों की पहचान पूछ- पूछकर मारी गोली, 37 की मौत