अंबाला में जमीन के विवाद में पूर्व फौजी ने मां-भाई, उसकी पत्नी और तीन बच्चों का बहाया खून

102
Former soldier shed blood of mother, brother, his wife and three children in land dispute in Ambala
रविवार की रात करीब 10 बजे तेजधार हथियारों से लैस होकर आरोपियों ने छोटे भाई और उसके परिवारवालों पर घर के भीतर ही हमला बोल दिया।

अंबाला। हरियाणा के अंबाला शहर में मात्र दो एकड़ जमीन के झगड़े में सेवानिवृत्त फौजी ने अपनों के खून से होली खेली। उसने अपनी मां, भाई उसकी पत्नी तीन बच्चों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। इस अपराध में उसकी पत्नी और रिश्तेदारों ने साथ दिया। इस दौरान फौजी के पिता ने भागकर जान बचाई जालिमों ने छह लोगों की बेरहमी से गला रेत दिया। इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपियों ने उनके शवों को जलाने का भी प्रयास किया। पिता ने भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

दो साल से चल रहा था विवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नारायणगढ़-रायपुरानी सीमा स्थित रतौर गांव में सेना में नायक पद से रिटायर्ड और वर्तमान एनिमल अटेंडेंट भूषण-42 और उसके छोटे भाई हरीश-35 का परिवार रहता था। एक ही घर में दोनों भाइयों ने बंटवारा कर रखा था। दोनों भाइयों के बीच दो साल से दो एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके पहले भी दोनों भाइयों में कई बार मारपीट हो चुकी थी। पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आरोप है कि बड़े भाई भूषण ने पत्नी और ससुरालवालों के साथ मिलकर छोटे भाई के परिवार को खत्म करने की साजिश रची। इसके तहत रविवार की रात करीब 10 बजे तेजधार हथियारों से लैस होकर आरोपियों ने छोटे भाई और उसके परिवारवालों पर घर के भीतर ही हमला बोल दिया।

घर में घुसकर मारा

हत्यारोपियों ने हरीश-35 उसकी पत्नी सोनिया-32, बेटी यशिका-05 और छह माह के बेटे मयंक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बीच बचाव करने आई मां सरोपी-65 की भी जान चली गई। जबकि आठ वर्षीय बेटी परी गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं पड़ी रही। इस दौरान पिता ओमप्रकाश ने जख्मी हालत में घर से भागकर अपनी जान बचाई। साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी बच्ची परी और ओमप्रकाश को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान परी ने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी भूषण को काबू कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में नारायणगढ़ थाना पुलिस ने घायल पिता ओम प्रकाश के बयान पर बड़े बेटे भूषण, उसकी पत्नी पूनम, बेटे मक्खन, प्रिंस, दो साले टोनी, जोनी तथा साली बॉबी पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here