स्त्री 2 से उठा पर्दा: राजकुमार चुडै़ल के बाप सरकटा से लेंगे मोर्चा, ट्रेलर से देख बढ़ी दर्शकों की धड़कनें

मनोरंजन डेस्क। राजकुमार और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री ने छह साल पहले पर्दे पर जमकर धमाल मचाया था, फिल्म के अंत में स्त्री के लौटकर आने का संदेश था। गुरुवार को स्त्री 2 का ट्रेलर लांच हुआ, जिसे देख दर्शकों की धड़कनें बढ़ गई, अब हर किसी को फिल्म के पर्दे पर आने का इंतजार हैं।
Curtain raised from Stree 2: Rajkumar Chudail's father will take the lead with Sarkata, the audience's heartbeat increased after watching the trailer.
फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पकंत त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी के साथ अपारशक्ति खुराना अपने दमदार अभिनय से दर्शकों की बेसब्री बढ़ाते दिख रहे हैं। स्त्री के पहले भाग में राजकुमार राव गांव के पुरुषों को बचाने के लिए स्त्री की मायावी शक्तियों से लड़े थे, जो शुरू से लेकर लास्ट तक दर्शकों बांधे रखी थी।अब पार्ट 2 में राजकुमार राव का सामना सरकटा नाम के शैतान से होगा, जिसे देखकर कमजोर दिल की वालों की सांसे तेज हो जाएंगी।

ट्रेलर को किया जा रहा पसंद

फिल्म ‘स्त्री 2′ के ट्रेलर में एक बार फिर श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव के साथ ही अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी अपने अभिनय से दर्शकों का भरपूर्ण मनोरंजन करेंगे। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार सिनेमा घरों में जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिलने वाला हैं । बता दें इस फिल्म में जितने भी कलाकार वह अपनी अलग तरह की अभिनय शैली के लिए पहचाने जाते है।
Curtain raised from Stree 2: Rajkumar Chudail's father will take the lead with Sarkata, the audience's heartbeat increased after watching the trailer.
राजकुमार राव जहां हर किरदार में जान फूंक देते है तो पंकज त्रिपाठी के मुकाबले इस समय कोई कलाकार नहीं है। अमर कौशिख निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी के डायलॉग से शुरू होती है जिसमें वो कह रहे हैं, ‘और चंदेरी पुरान के पन्नों में साफ-साफ लिखा था कि स्त्री के जाते ही वो आएगा। वहीं जिसने उस वेश्या को मारकर स्त्री बनाया था, जिसे इतिहास सिर्फ एक नाम से जानता है।’ ट्रेलकर को दर्शक खूब पसंद कर रहे है।

सरकटे ने बढ़ाई उत्सुकता

सरकटे ने फिल्म में दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाई है, कैसे वह गांव के पुरुषों के लिए खतरा बनेगा। किस प्रकार पंकज त्रिपाठी के बताए रास्ते पर चलकर राजकुमार राव उसे धूल चटाएंगे। दूसरी सीन में राजकुमार राव पूछते हैं- सरकटे के बारे में हम क्या जानते हैं? इस पर अभिषेक बनर्जी का फनी जवाब लेकिन बहुत ही सीरियस अंदाज में होता है- सरकटे का सर कटा होता है। नहले पर दहला पंकज त्रिपाठी भी मारते हैं और अभिषेक के लिए कहते हैं- इसको अभी का अभी आईएस घोषित कर दो। फाइनली सर्च शुरू होती है राजकुमार राव यानी विक्की की भूतिया गर्लफ्रेंड की। अपारशक्ति खुराना कहते हैं- उनकी गर्लफ्रेंड केवल फैंटसी है लेकिन विक्की ये मानने के लिए तैयार नहीं।

राजकुमार श्रद्धा की कमेस्ट्री

इस बार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिलेगी।वह खुलकर अपने प्यार का इजहार करेंगे।वह पुरानी फिल्मों के नाम बोलकर डायलाग को प्रभावी बनाते ट्रेलर में दिख रहे है। हॉरर मूवी होने के बाद भी राजकुमार जिस तरह से चुटीले अंदाज में डायलाग बोल रहे है, वह निश्चित रूप से काफी आकर्षित कर रहा हैं। वहीं श्रद्धा कपूर अपनी रहस्यमयी संवाद अदाएगी से दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं। राजकुमार अपने और श्रद्धा के रिश्ते को कुछ इस तरह बताते है कि उसके पीछे छलावा, चुड़ैल, पिशाचिनी और सोनम बेवफा कहते हैं। वहीं खुद के बारे में भी उसे बताते हैं कि लोगों ने उन्हें टूटा शहजादा, जिसका प्यार रह गया आधा, कबीर सिंह सूखा वर्जिन जैसा नाम दे रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle