बीजापुर में सर्चिंग से लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने किया पाइप ब्लास्ट,दो जवान शहीद, चार घायल

139
Naxalites carried out pipe blast on soldiers returning from searching in Bijapur, two soldiers martyred, four injured
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

बीजापुर। इन​ दिनों सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। कुछ घंटे पहले महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले में 12 नक्सलियों को मार गिराया गया था, उसके अगले दिन नक्सलियों ने बौखलहाट में जवानों को जाल में फंसाकर आईडी ब्लास्ट कराई, इस विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए और चार घायल हो गए। नक्सलियों ने बीजापुर के तर्रेम थाना इलाके के मंडिमरका के जंगल में सर्चिंग से लौट रहे जवानों के ऊपर घात लगाकर पाइप बम के माध्यम से आईईडी ब्लास्ट किया। जिससे दो जवान बलिदान हो गए हैं। जबकि चार जवान घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण परेशानी आ रही है।

सर्चिंग से लौट रहे थे जवान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिले के तर्रेम थाना इलाके के मंडिमरका के जंगल में सर्चिंग से लौट रहे जवानों के ऊपर नक्सलियों ने घात लगाकर पाइप बम के माध्यम से आईईडी ब्लास्ट किया, इस घटना में जहां दो जवान शहीद हो गए, वहीं चार घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ, कोबरा, सीएएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले हुए थे, बुधवार को जवान वापस लौट रहे थे कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए पाइप बम को बीती रात तर्रेम थाना इलाके के मंडिमरका के जंगलों में ब्लास्ट कर दिया।

तलाशी अभियान जारी

विस्फोट में एसटीएफ के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह का बलिदान हो गया। जबकि पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हो गए, घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है, यहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है, फिलहाल घटना के बाद से इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना पर अभी तक किसी बड़े अधिकारी का बयान नहीं आया है।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here