भगवान ऐसी प्रेमिका किसी को न दें, आरी से काटकर प्रेमी के किए टुकड़े, सिर का केवल कंकाल मिला

82
May God not give such a girlfriend to anyone, her lover was cut into pieces with a saw, only the skeleton of his head was found.
युवती के परिजन ने उसकी शादी आगरा में कर दी।

आगरा। एक कहावत है कि प्रेम करने वाले एक-दूसरे के लिए अपनी जान तक देने से पीछे नहीं हटते, लेकिन यूपी के एटा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था, युवती के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नही था, इसलिए उसके बाद उसकी शादी आगरा में कर दी। इसके बाद भी युवक का उससे मोहभंग नहीं हुआ। वह प्रेमिका से फोन पर बातें करने लगा, इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो उसने उसे आगरा बुलवाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। इस जघंन्य अपराध का एक माह बाद खुलासा हो सका।

एटा के थाना सकीट के मोहल्ला खरा निवासी दिलीप कुमार मोहल्ले की ही एक युवती से प्रेम संबंध कई साल से चल रहे थे, लेकिन युवती के परिजन ने उसकी शादी आगरा में कर दी। मृतक के तहेरे भाई योगेश ने बताया कि दिलीप को आगरा बुलाने के लिए खेमा से पति गोविंदा ने फोन कराया। दिलीप ने रुपये न होने की बात कही तो गोविंदा ने 4 जून को 400 रुपये उसके खाते में डलवाए थे। इस पर दिलीप खेमा से मिलने आगरा चला गया। जहां उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस के आगे टूटा आरोपी

रविवार रात को एटा के सकीट थाने की पुलिस आगरा पहुंची, पहले युवती को हिरासत में ले लिया। उसके पति गोविंदा को पकड़ा। उसने पहले पुलिस को कुछ नहीं बताया। लेकिन ज्यादा देर तक वह बहका नहीं सका, पुलिस की सख्ती के बाद उसने बताया कि उसकी पत्नी को दिलीप परेशान कर रहा था। आए दिन फोन करता था। समझाने पर भी नहीं मान रहा था। धमकी भी देने लगा, इसके उसकी हत्या की साजिश रच डाली में इसमें अपने दोस्तों को भी शामिल कर लिया।

पत्नी से फोन कराकर बुलवाया

दिलीप ने अपने साथी उखर्रा, सदर निवासी योगेश और हेमंत को इस साजिश में शामिल किया, इसके बाद पत्नी से फोन कराया। दिलीप गांव अकबरपुर के बाहर पहुंच गया। वह पहले से तैयार थे, जहां पहले चाकू मारकर उसे गिरा गया, इसके बाद आरी से उसका गला काट गया ।बाद में आरी से उसका गला काटकर धड़ से अलग कर दिया। गांव के पास ही झाडिय़ों में शव को ले गए। पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे की मिट्टी को हाथों से हटाया। इसके बाद एक जगह सिर तो दूसरी जगह धड़ दबा दिया। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एटा पुलिस घटनास्थल पर आरोपी गोविंदा के साथ पहुंची। पहले सिर का कंकाल बरामद किया। वहीं धड़ के कुछ अवशेष मिले। इसके अलावा जूते, शर्ट और बेल्ट भी बरामद की। खुदाई भी कराई गई, जिससे शरीर के बाकी अवशेष मिल जाएं। मगर, कुछ नहीं मिला।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा कंकाल

थाना सकीट पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले गई। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और खोजी कुत्ते को बुलाकर भी साक्ष्य संकलन किया गया। थाना सकीट के प्रभारी का कहना है कि आशिकी में प्रेमिका के पति ने हत्या की है। प्रेमिका, उसके पति सहित चार को हिरासत में लिया गया है। दिलीप की मोबाइल बंद होने पर उसके परिजनों को शक हुआ। इसके बाद पुलिस से शिकायत की तो मामले का खुलासा हो गया।

इसे भी पढ़े.. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here