बिजनेस डेस्क। वी ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए लिमिटेड पीरियड ऑफर ‘वी गारंटी प्रोग्राम’ का लॉन्च किया है यह नई पहल सभी 5 जी एवं नए 4 जी स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को बिना किसी रूकावट के हाई स्पीड डेटा उपलब्ध कराएगी वी के गांरटी प्रोग्राम के तहत, वी के यूज़र एक साल के लिए 130 जीबी गारंटीड एक्स्ट्रा डेटा ओवर का लाभ उठा सकेंगे, यानि लगातार 13 सायकल्स के लिए हर 28वें दिन 10 जीबी डेटा उनके अकाउन्ट में ऑटोमेटिकली क्रेडिट हो जाएगा ।
डेली डेटा अनलिमिटेड प्लान
इस एक्स्ट्रा डेटा ऑफर का लाभ उठाने के लिए वी के यूज़र्स को रु 239 या अधिक का डेली डेटा अनलिमिटेड प्लान लेना होगा यूज़र मौजूदा डेटा कोटा खत्म होने के बाद ही इस एक्स्ट्रा डेटा का उपयोग कर सकेंगे यह ऑफर वी के उन उपभोक्ताओं के लिए वैद्य है जिनके पास 5 जी स्मार्टफोन है या जिन्होंने हाल में नए 4 जी स्मार्टफोन पर अपग्रेड किया है अवनीश खोसला, चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा,‘‘आज की डिजिटल दुनिया में सबकुछ स्मार्ट हो गया है।
इसे भी पढ़ें…