आगरा। आगरा के जूता कारोबारी धनकुबरे निकले उनकी पास इतनी नकदी जमा है कि आयक विभाग के अधिकारी के साथ ही बैंक कर्मचारी नोट गिनते— गिनते थक गए । आलम यह है कि शनिवार आधी रात तक चालीस करोड़ नोट की गिनती हो सकी थी, अभी रविवार को नोटों की गिनती जारी रहेगी।आयकर विभाग ने शनिवार को आगरा के एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स पर एकसाथ कार्रवाई की है। गिनती के लिए बैंकों से नोट गिनने की मशीनें मंगवाई गई हैं। रात तक नोटों की गिनती जारी रही।
छह ठिकानों पर की कार्रवाई
आयकर चोरी की सूचना पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने आगरा, लखनऊ, कानपुर के कर्मचारियों के साथ इन कारोबारियों के छह ठिकानों पर कार्रवाई की। इनमें बीके शूज के एमजी रोड स्थित प्रतिष्ठान और सूर्य नगर स्थित घर की तलाशी ली गई। जूते की ट्रेडिंग कर रही मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक रिश्तेदार हैं और बीते कुछ सालों में ही बाजार में बड़ा नाम बन गए हैं।
हरमिलाप ट्रेडर्स का शू मैटेरियल का काम है।इन्वेस्टिगेशन विंग की 12 से ज्यादा टीमों ने कार्रवाई की। कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में जमीन में निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है। इनर रिंग रोड के पास कारोबारियों ने बड़ा निवेश किया है। लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं और उनसे डाटा लिया गया है। रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच में कई हैरान कर देने वाली जानकारियां मिली हैं। अभी यह कार्रवाई लंबी चलने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें…
- हरियाणा में श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ जिंदा जले, कई झुलसे
- 39- प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र से SUCI (c) पार्टी के उम्मीदवार कामरेड रामकुमार यादव के पक्ष में ढकवा बाजार के पास जनसभा का आयोजन किया गया
- 73- जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के उम्मीदवार काॅमरेड रामप्यारे “एडवोकेट” के समर्थन में रोड शो व जनसभा