स्वाति मालीवाल विवाद: एक पढ़े लिखे सीएम के पीए का महिला सांसद को थप्पड़ मारना राजनीति के पतन की शुरूआत

नईदिल्ली। अरविंद केजरीवाल जब अपनी टीम के साथ राजनी​ति की गंदगी साफ करने उतरे थे, युवाओं को सबसे ज्यादा उम्मीद थी कि वह राजनीति में कुछ अच्छा करेंगे। लेकिन यह बातें केवल कुर्सी तक पहुंचने का माध्यम थी। सबसे पहले उनके शुरूआती दिनों के अच्छे लोगों को आप से दूर किया गया, जैसे योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और कुमार विश्वास जिनकी पूरी दुनिया कायल है। इसके बाद अरविंद केजरीवाल शुद्ध राजनीति करने वालों से घिरते गए,जिनके लिए आप की पैदाइशी आदर्शवादी बातें केवल मज्जाक बनकर रह गई।

इस वजह से आप के पतन की कहानी शुरू हो गई,जो गत दिवस सीएम हाउस में देखने को मिली, जहां एक पार्टी की ही राज्यसभा सदस्य और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उनके पीएम ने अभद्रता करते हुए थप्पड़ मार दिया। इसके बाद भी अरविंद केजरीवाल उस विभव कुमार पर कार्रवाई का ढोंग करने के बाद अगले दिन अपने साथ राजनीतिक भ्रमण पर ​निकल जाते है, इसे क्या कहेंगे यह तो वहीं जाने, लेकिन जनता के मन में केजरीवाल की छबि नकारात्मक बनने लगी है जो पार्टी अपनी राज्यसभा सदस्य का सम्मान नहीं कर सकती वह देश की महिलाओं का सम्मान क्या करेंगी।

महिलाओं में निराशा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के महिला राज्यसभा सदस्य के साथ मारपीट और अभद्रता की खबर से महिलाओं में काफी निराशा है। वह कतई इस बात को नहीं समझ पा रही है कि एक पढ़ा लिखा सीएम कैसे एक महिला राज्यसभा सदस्य जो उसकी ही पार्टी की है का अपमान कैसे सह रहा है। आखिर कौन सी ऐसी मजबूरी है,जिस पर कार्रवाई न करके उसे अपने साथ लेकर घूम रहे है।

 केजरीवाल के साथ दिखे विभव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुार लखनऊ एयरपोर्ट पर बुधवार रात अरविंद केजरीवाल के साथ उनके निजी सहायक बिभव कुमार भी दिखाई दिए हैं। बिभव कुमार की अरविंद केजरीवाल के साथ यह तस्वीर ऐसे समय आई है, जब दो दिन पहले ही आप नेता संजय सिंह ने स्वीकार किया था कि स्वाति मालीवाल के साथ बिभव ने बदसलूकी की थी। उन पर अरविंद केजरीवाल कार्रवाई करेंगे।वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हमला बोला है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को दावा किया कि तस्वीर से अब सबकुछ स्पष्ट हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने निजी सहायक बिभव कुमार को बचा रहे हैं।

अब कैसे बचेगी आप

अभी तक सीएम हाउस के रेनुवेशन और दिल्ली शराब नीति से मनी लाड्रिंग को आप नेता सरकार की साजिश बताते हुए दूध के धुले को खुद को बता रहे थे, लेकिन अब क्या सफाई देंगे कि मुख्यमंत्री ​के नीति पीए भाजपा से मिल गए है और वह पार्टी को बदनाम करने के लिए पार्टी की महिला राज्यसभा सदस्य से अभद्रता करते हुए मारपीट कर रहे है। या यह सफाई देंगे कि विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल के कई सारे राज पता है, इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

आप के इस चरित्र देश के युवाओं खासकर महिलाओं को धक्का लगा है कि जो पार्टी एक आदर्श लेकर राजनीति में आई थी, वह इनते नीचे गिर जाएगी कि वह अपनी पार्टी की महिलाओं से मारपीट और अभद्रता करेगी। वहीं विपक्ष इस मुददे पर आप को घेरने की पूरी तैयारी कर चुकी है। पहले के ईमानदार नेता चरित्र पर दाग लगते ही कुर्सी को लात मार देते थे,लेकिन अरविंद केजरीवाल कुर्सी से ऐसे चिपके कि वह जेल से भी सरकार चलाने को तैयार बैठे है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle