अदाणी कनेक्स ने 12 हजार करोड़ का कंस्ट्रक्शन फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क किया तैयार

बिजनेस डेस्क। अदाणी कनेक्स ने भारत की सबसे बड़े सस्टेनेबिलिटी-लिंक्ड फाइनेंसिंग को स्थापित है जिससे 1.44 बिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए जा सकें। शुरुआत में इस फाइनेंसिंग में 875 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्रतिबद्धता है उसके बाद एक समझौते तहत इसे 1.44 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। यह अदाणी कनेक्स के कंस्ट्रक्शन फाइनेंसिंग पूल को 13 हजार 700 करोड़ तक ले जाता है, जो जून 2023 में निष्पादित 213 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पहली कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी पर आधारित है।

रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्सेज

आने वाले डेटा सेंटर अत्याधुनिक तकनीक और रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन का इस्तेमाल करेंगे। इससे पर्यावरण को होने वाला नुकसान कम से कम होगा और साथ ही साथ इन डेटा सेंटर्स को चलाने में लगने वाली लागत भी कम होगी। इस प्रोजेक्ट को मिले लोन को इस बात से जोड़ा गया है कि कंपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देगी, दुनिया में सबसे कम ऊर्जा खपत (पीयूई) हासिल करेगी और इसके लिए वो दुनियाभर के बेहतरीन तरीकों को अपनाएगी और रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्सेज का इस्तेमाल करेगी।

इस फाइनेंसिंग प्लान की एक खास बात ये है कि ये प्रोजेक्ट की पर्चेजिंग स्ट्रेटजी के साथ मिलकर काम करने वाला एक इनोवेटिव गारंटी प्रोग्राम है। इस प्लान के लिए आठ अंतरराष्ट्रीय लेंडर्स – आईएनजी बैंक एनवी, इंटेसा सैनपाओलो, केएफडब्ल्यू आईपीईएक्स, एमयूएफजी बैंक लिमिटेड, नेटिक्सिस, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, सोसाइटी जनरल और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन के साथ निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle