जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में शनिवार आधी रात के बाद हुए सड़क हादसे में बिहार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है। यह हादसा जौनपुर से केराकत, गौराबादशाहपुर तिराहे पर हुआ। जैसे कार जौनपुर की तरफ मुड़ी वैसे ही गौराबादशाहपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी, यह हादसा इतना भयानक था कार पूरी तरह से कबाड़ा हो गई,कार सवार लोग फंस गए। कार काटकर लोगों को निकाला गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
झूंसी लड़की देखने जा रहे थे
हादसे में बिहार के सीतामढ़ी से प्रयागराज झूंसी लड़की देखने के लिए एक परिवार के नौ सदस्य कार में सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही कार जौनपुर से केराकत की तरफ जाने के लिए मुड़ी तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर मची चीख पुकार मच गई। मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
सीतामढ़ी के रहने वाले गजाधर शर्मा अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ कार से बेटे पुत्र चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने झूसी जा रहे थे।
रात लगभग ढाई बजे जब उनकी कार केराकत प्रसाद तिराहे पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर ट्रक कर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को क्रेन और जेसीबी से निकलवाने में जुटी रही।
यह हुए हादसे के शिकार
- अनीश शर्मा (35) पुत्र गजाधर शर्मा
- गजाधर शर्मा (60) पुत्र लक्ष्मण शर्मा
- जवाहर शर्मा (57) पुत्र राम प्रताप
- गौतम शर्मा (17) पुत्र जवाहर शर्मा
- सोनम (34) पत्नी बजरंग शर्मा
- रिंकू (32) पत्नी पवन शर्मा
- घायल
- कार चालक जीतू शर्मा (25) पुत्र अवधेश शर्मा
- मीना देवी (40) पत्नी गजाधर
- युग शर्मा (7) पुत्र बजरंग शर्मा
इसे भी पढ़ें…