नई दिल्ली । एक कहावत है कि दिल्ली दिल वालों की है, लेकिन जिस तरह से रिश्तों का निर्ममता से यहां कत्ल होता है, उससे नहीं लगता दिल्ली में मानवता नाम की चीज बची हैं। कुछ ऐसा ही मामला नई दिल्ली से सामने आया हैं, यहां एक युवक की शादी के एक दिन पहले उसके पिता ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी। दरअसल पिता बेटे और पत्नी के द्वारा पहले की गई बेइज्जती से इतना आहट था कि वह पत्नी को ऐसा गम देना चाहता था, जिसे वह आजीवन न भूल सकें।
यह दिल दहलाने वाली घटना दक्षिण दिल्ली के राजू पार्क, देवली एक्सटेंशन से सामने आई है। यहां के रहने वाले रंगलाल (50) ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बेटे गौरव सिंघल (29) की कैंची व मूसल से वार करके बुधवार रात को हत्या कर दी। बेटे की गुरुवार को बरात जानी थी। सूत्रों के अनुसार गांव वालों के सामने बेटे ने पिता को थप्पड़ मार दिया था, जिसका बदला उसने हत्या करके लिया। बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी को जयपुर से पकड़ लिया है। पुलिस ने रंगलाल के कब्जे से 15 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की है।
पत्नी -बेटे अलग रहते थे
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहन ने बताया कि रंगलाल पत्नी और बेटे गौरव से अलग रहता था। इसने मकान किराए पर दे रखे हैं। गौरव राजू पार्क इलाके में ही जिम चलाता था। गौरव की शादी गुरुवार को थी। शादी से पहले घर में बुधवार को संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। गौरव भी कार्यक्रम में शामिल हुआ।इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक आया और उसने गौरव को बताया कि उसके पिता उनकी ही निर्माणाधीन इमारत में उसे बुला रहे हैं। गौरव जैसे ही वहां पहुंचा तो उसके पिता ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस पर टूट पड़ा। कैंची और मूसल से उस पर हमला कर दिया। हत्या करने के बाद शव को खींच कर दूसरे कमरे में डाल दिया। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है।
जब गौरव कार्यक्रम से काफी देर तक गायब रहा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। खासी भागदौड़ के बाद गौरव का शव निर्माणाधीन इमारत में मिला। यहां पर गौरव का शव लहूलुहान पड़ा हुआ था। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में भी पिता और तीन अन्य लोग फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही पिता के हाथ में एक बैग भी दिखाई दे रहा है, जिसमें आरोपी ने घर में रखे पैसे ले लिए थे।
इसे भी पढ़ें…