बिजनेस डेस्क। भारत में ‘जॉय ई-बाईक’ ब्राण्ड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत तिपहिया वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने आज झारखण्ड के देवघर में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अपनी नई असेम्बली लाईन युनिट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह का आयोजन डॉ निशिकांत दुबे, गोड्डा निर्वाचन क्षेत्र से लोक सभा सदस्य, श्री यतिन गुप्ता, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड, श्री आलोक जामदार, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- प्रोडक्शन, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड तथा नई प्रोडक्ट डेवलपमेन्ट टीम के सदस्यों और अन्य दिग्गजों की मौजूदगी में किया गया।
देवघर में असेम्बली लाइन की नई युनिट
15000 वर्गफीट में फैली यह नई युनिट, वर्तमान में गुजरात के वड़ोदरा में संचालित युनिट का विस्तार है। कंपनी इस नई युनिट में अपने हाई एवं लो स्पीड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की असेम्बली शुरू करेगी। शुरूआत में भारत के पूर्वी एवं उत्तरी क्षेत्रों तथा नेपाल के निर्यात बाज़ार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 20000 युनिट्स से अधिक सालाना का लक्ष्य रखा गया है। यह नई युनिट न सिर्फ रोज़गार के अवसर उत्पन्न करेगी बल्कि कर्मचारियों को उद्योग जगत के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें संचालन को बेहतर समझने में भी मदद करेगी। इस उपलब्धि पर बात करते हुए यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आधुनिक बनाने की प्रतिबद्धता के साथ झारखण्ड के देवघर में असेम्बली लाईन की नई युनिट का उद्घाटन करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।
सेल्स बढ़ाने की तैयारी
यह विस्तार स्थायी परिवहन समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने तथा इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम झारखण्ड सरकार के सभी संबंधित विभागों के प्रति आभारी हैं जिन्होंने इसके लिए हमें पूरा सहयोग प्रदान किया है। कंपनी ने आगामी दो से तीन सालों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सेल्स बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। उत्तर और पूर्वी क्षेत्र इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए महत्वपूर्ण बाज़ार हैं। हमने पाया है कि झारखण्ड, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में मांग बहुत अधिक बढ़ रही है। अन्य राज्यों के समीप होने के कारण देवघर हमारे लिए अच्छी लोकेशन है।
इसे भी पढ़ें…
- अमरोहा में आठ साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला, शव देख परिजनों का खौला खून
- बेरोजगारी के खिलाफ वाराणसी में राज्यस्तरीय युवा कन्वेंशन का आयोजन, रोजगार के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित करने की मांग
- जौनपुर से भाजपा का खेल बिगाड़ने की तैयारी में बाहुबली धनंजय सिंह, मैदान में उतरने का किया एलान