तमिलनाडु की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से दस की मौत, 13 घायल

132
Ten killed, 13 injured in explosion at firecracker factory in Tamil Nadu
घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

चेन्नई। तमिलनाडु के विरुधुनगर में शनिवार को एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया। शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार इस विस्फोट में दस लोगों के मरने की सूचना है। वहीं इस विस्फोट में अन्य तीन घायल भी हुए हैं। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। प्राथमिक जांच के अनुसार, मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। विस्फोट के बाद पूरे क्षेत्र में धुआं ही धुआ फैल गया, हर तरफ से चीखने चिलाने की आवाज आने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री के मलबे से लोगों को निकालकर अस्पताल ले गए, जिसमें से डॉक्टरों ने आठ को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन का इलाज जारी है, मरने वालों को पहचान नहीं हो पाई, वहीं विस्फोट के कारण का पता नहीं चला।

तीन -तीन लाख की सहायता

मुख्यमंत्री ने बताया कि 5 घायल लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनका ​इलाज जारी है। सीएम स्टालिन ने कहा कि उन्होंने बचाव और राहत गतिविधियों में तेजी लाने के लिए मंत्रिमंडल में अपने सहयोगी एस एस शिवशंकर और सीवी गणेशन को तैनात किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here