बरेली। यूपी के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई,यहां एक युवक को शराब पिलाकर उसकी ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। यह वारदात बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव डालचंद गोटिया की है। यहां के रहने वाले जमुना प्रसाद (35) का शव बड़ागांव चौकी के पास एक खेत में पड़ा हुआ मिला है। जमुना प्रसाद के चाचा नेपाल सिंह ने शिकायती पत्र देते हुए बताया है की उनकी ईश्वरी प्रसाद के परिवार से खेत की मेड़ को लेकर पिछले कुछ समय से विवाह चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर ईशरी प्रसाद शनिवार की शाम को लगभग 7 बजे जमुना प्रसाद से गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली पर चलने के लिए कहा और शराब भी पिलाने के कहा तो वह तैयार हो गया।
ट्रैक्टर से धक्का देकर की हत्या
गुरुगांव शराब भट्टी पर जमुना प्रसाद को शराब पिलाने के बाद ईशरी प्रसाद ट्रैक्टर ट्राली को मीरगंज केंद्र पर गन्ना लेकर जाने लगा तभी रास्ते में ही उसको ट्रैक्टर के नीचे गिराकर पहिया चढ़ा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ईशरी प्रसाद ने शव को उठाकर बड़ागांव चौकी के पास होते लाल के खेत में फेंक दिया और उसके सिर पर भगवा कलर के गमछा भी था जो खून से लथपथ शव के पास पड़ा हुआ था।
जब अगले दिन वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने ईशरी प्रसाद को फोन कर पूछने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि हमने जमुना प्रसाद को बड़ागांव मोड पर ही छोड़ दिया था। अब हमें नहीं पता है तभी जमुना प्रसाद के परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की तो लगभग 11 बजे सूचना मिली की बड़ागांव के होते लाल के खेत में जमुना प्रसाद का शब पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर बड़ागांव पुलिस चौकी मौके पर पहुंच गई।
घर में मचा हाहाकार
इंस्पेक्टर सिरौली राजेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने पर मीरगंज सीओ डॉक्टर दीपशिखा अहिबरन व एसपी देहात मुकेश प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी और खून के धब्बों की मिट्टी भी पुलिस भरकर ले गई। जमुना प्रसाद के शब के पास से उसका एक कंबल,अंगोछा,जूता पड़ा हुआ मिला हैं।
परिजनों ने आरोप लगाया कि जमुना प्रसाद को घर से ले जाकर उसे दारू पिलाई और अपने साथ ले गए और रास्ते में ट्रैक्टर के पहिए से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और किसी को पता ना चले इसलिए जमुना प्रसाद का शव बड़ागांव के होते लाल के खेत में फेंक दिया। परिजनों का कहना है अगर उन्होंने हत्या नहीं की थी तो उन्होंने परिजनों को सूचना क्यों नहीं दी। सिरौली इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया शब को कब्जे में ले कर पोस्टमाटम के लिए भेजवाया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।